नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई हाइपॉवर सिलेक्शन कमेटी की बैठक में सीबीआई निदेशक पद से आलोक वर्मा को हटा दिया गया। कमेटी में पीएम मोदी के अलावा चीफ जस्टिस की ओर से जस्टिस सीकरी और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे। खड़गे ने वर्मा को हटाए जाने का विरोध किया जबकि पीएम मोदी और जस्टिस सीकरी ने हटाने के फैसले पर मुहर लगाई। वर्मा को फायर सेफ्टी विभाग का डीजी बनाया गया है।
आलोक वर्मा को पिछले दिनों छुट्टी पर भेज दिया गया था। उनका सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से विवाद चल रहा था, अस्थाना को भी छुट्टी पर भेज गया था। वर्मा ने उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बहाल अवश्य किया था पर नीतिगत फैसले लेने से रोक दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वर्मा का फैसला उच्चस्तरीय समिति करेगी जिसमें पीएम, सीजेआई और विपक्ष के नेता शामिल होंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हाइपॉवर कमेटी की बैठक में बहुमत से वर्मा को हटाने का निर्णय किया गया। वर्मा 31 जनवरी को रिटायर होनेवाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक भ्रष्टाचार और कर्तव्यों की उपेक्षा के चलते आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर पद से हटाया गया।
सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाए गए आलोक वर्मा
Last Updated: January 10, 2019 " 04:06 pm"
Facebook Comments