सीवरेज सफाई में लापरवाही बरतने पर दो निगम अधिकारी निलंबित

  
Last Updated:  January 16, 2022 " 03:49 pm"

इंदौर : निगमआयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही अहिल्या पलटन, जूना रिसाला, सिकंदराबाद एवं सदर बाजार क्षेत्र के नदी नालों एवं सीवरेज सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, सहायक यंत्री सुनील गुप्ता, जोन क्रमांक 1 के क्षेत्रीय जोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, जोनल अधिकारी 33 वसंत गोगडे, ड्रेनेज सुपरवाइजर योगेश बिलरवाल एवं अन्य उपस्थित थे।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान अहिल्या पलटन के दोनों ओर नाले किनारे सीवरेज लाइन डालकर घरेलू सीवरेज कनेक्शन लाइन से जोड़ने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके पश्चात निगम आयुक्त द्वारा सिकंदराबाद कॉलोनी, सदर बाजार एवं जूना रिसाला क्षेत्र के नाला सफाई का भी निरीक्षण किया गया। सदर बाजार निरीक्षण के दौरान एसएएफ की ओर से आने वाली सीवरेज लाइन को सदर बाजार की लाइन में जोड़ने के भी निर्देश दिए गए।

काम में लापरवाही पर दो अधिकारी निलंबित।

निगम आयुक्त ने अहिल्या पलटन, जूना रिसाला, सिकंदराबाद के निरीक्षण के दौरान नाले किनारे पूर्व से बिछी सीवरेज लाइन चोक व क्लियर नहीं होने के साथ ही सीवरेज चेंबर के ढक्कन खुले पाए जाने पर क्षेत्रीय जोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, ड्रेनेज सुपरवाइजर योगेश बिलरवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद निगम आयुक्त द्वारा जेल रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल रोड की गलियों में ओपन नालियों के स्थान पर लाइन डालकर उन्हें ढकने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ज्योति एवं अलका टॉकीज रोड के आस पास होर्डिंग व बैनर लगे पाए जाने पर रिमूवल विभाग को अवैध होर्डिंग बैनर हटाने के निर्देश दिए गए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *