सीहोर। इंदौर-भोपाल हाईवे पर ग्राम नापलाखेडी के पास जायलो वाहन बेकाबू होकर पलट गया।इस घटना में मंदसौर जिले की श्यामगढ नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेष नब्बेपुरिया व पार्षद सुनील धनोतिया घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन पार्षद पति व तीन पार्षद शामिल है यह सभी श्यामगढ से भोपाल जा रहे थे तभी ग्राम नापला खेड़ी के पास दर्दनाक हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे के बाद शवों को निकालने में एक घंटै का समय लगा घायलों को सीहोर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मंडी पुलिस व तहसीलदार सीहोर मौके पर पहुंच गए थे बताया जारहा है कि उपाध्यक्ष सुरेष नब्बेपुरिया बीजेपी के बडे नेताओ में शुमार थे ।
Facebook Comments