सुदामा नगर में मां दुर्गा के साथ भारत माता की भी की गई आरती

  
Last Updated:  October 14, 2021 " 08:33 pm"

इंदौर : घूमर गरबा महोत्सव समिति द्वारा सुदामानगर में नवरात्र महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन माताजी का विधि विधान के साथ भक्ति भाव पूर्वक आरती पूजन किया जा रहा है। आरती पश्चात सांकेतिक गरबा, मातृशक्ति व छोटे बच्चों के द्वारा किया जाता है। इस मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों व मातृशक्ति से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं, जीतने वाले को पुरस्कार भी दिया जाता है।
बुधवार को घूमर गरबा में वरिष्ठजनों की उपस्थिति में शस्त्र पूजन किया गया। भारत माता की आरती के साथ माताजी की महाआरती की गई।

लोगों ने किया पुरानी वस्तुओं का दान।

आरती व प्रसाद वितरण के पश्चात “दानपात्र पहल” की टीम के साथ उपस्थित जनों से आग्रह किया गया कि अपने अपने घरों में ऐसी वे सभी चीजें जो कि पुरानी है, और जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है, कपड़े, जूते चप्पल, बर्तन आदि यहां लाकर जमा करा दें । इन वस्तुओं को जरूरतमंदों को देकर उनकी मदद की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के जिला सर संघ चालक कमलेश वाजपेई, पुष्यमित्र भार्गव, हरीश विजयवर्गीय, हेमेंद्रसिंह गौड़, देवकीनंदन तिवारी शानू शर्मा, सौगात मिश्रा, दारासिंह सलूजा, ज्योति पंडित, ओमप्रकाश फरक्या, निर्मल पाटीदार, मूलचंद यादव, सतनामसिंह खनूजा, महेश चुघ, घनश्याम पोरवाल, भगतसिंह यादव, राजू बूले, रजनीश शर्मा, रंजीता सलूजा, विश्वास शर्मा, राहुल भंडारी, राजू चौधरी, अर्चना जैन, ममता जोशी, शांता मसातकर, वैष्णवी चित्तौड़ा, युक्ता बर्वे, आशीष गोयल, कमलेश अलाशिया, उमेश यादव, दलवीरसिंह खनूजा, रवि चित्तोड़ा, मयूर व्यास, प्रभात मिश्रा, रोहन व्यास सहित सुदामानगर के रहवासी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *