इंदौर : घर में घुसकर चोरी करने वाले 04 आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों के कब्जे से चांदी के आभूषण, नकद 10 हजार/- रूपये बरामद किए गए।
थाना चंदन नगर पुलिस के सहयोग से पकड़े गए आरोपियों के नाम 1. शाहनवाज उर्फ शानू खान उर्फ बंडल पिता स्व. मो. आबिद खान उम्र 28 साल नि. 18-19/01 फ्रेंडस कालोनी ,सिरपुर,चंदननगर इंदौर 2. अब्दुल रज्जाक शाह पिता राशिद शाह उम्र 37 वर्ष स्थाई पता सारोल डबल चौकी के पास देवास हाल प्यारे भाई का मकान मिश्रा वाला रोड तीसरी गली डाँ खत्री के सामने चंदन नगर इंदौर, 3. मो. शहनवाज पिता मो. शरीफ उम्र 20 वर्ष नि. प्यारे भाई का मकान मिश्रा वाला रोड तीसरी गली डाँ खत्री के सामने चंदन नगर इंदौर 4. समीर पिता मो. नियाज उम्र 27 वर्ष नि 105/3 चंदन नगर इंदौर होना बताए।
आरोपियों से शहर की अन्य चोरियों के संबंध मे भी विस्तृत पुछताछ की जा रही है।
सुने घरों को निशाना बनाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: May 2, 2022 " 09:47 am"
Facebook Comments