31 लाख रुपए से अधिक का मशरूका बरामद।
इंदौर : सूने मकानों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के शातिर बदमाश पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में आए हैं। मूलतः बिजनौर उत्तरप्रदेश के निवासी आरोपी इंदौर में किराए से रहकर कपड़े बेचने की आड़ में सूने मकानों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।वारदात करने के बाद आरोपी वापस बिजनौर भाग जाते थे।वहां चुराया माल बेचकर 7-8 माह बाद पुनः इंदौर आकर उसी प्रकार नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े गए 04 आरोपियों से चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन, लेपटाप व नगदी सहित करीब 31 लाख 10 हजार 250 रुपये का मश्रुका पुलिस ने बरामद किया है। गैंग की महिला आरोपी, चुराए गए आभूषणों को बेचने का काम करती थी।आरोपियों ने ये मशरुका तेजाजी नगर थाना क्षेत्र निवासी फरियादी राजकुमार पिता बद्रीप्रसाद निवासी फ्लेट नं. 310 पीस पाइंट लिम्बोदी इंदौर एवं धनश्यामदास पिता गोविन्द सोमानी नि. 104 सिल्वर स्प्रिंग फेस 01 बायपास रोड़ इंदौर और विजय पिता जयनारायण निवासी 125 वी सूरज विहार कॉलोनी लिम्बोदी इन्दौर के घरो का ताला तोड़कर चुराया था, जिसकी रिपोर्ट थाना तेजाजीनगर पर पृथक पृथक अपराध क्रमांक 172/24, 38/24, अप. क्र. 195/24, अप.क्र. 220/24,अप. क्र. 252/2024 धारा 457,380 भादवि के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए थे। इसके अतिरिक्त ज़ोन-1 के थाना राऊ के अप. क्र. 132/24 अप.क्र. 113/24, थाना राजेन्द्रनगर के अप.क्र. 12/24 तथा थाना एरोड्रम के अप क्र. 249/23, अप.क्र. 14/24 में नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए थे।
पकड़े गए बदमाशों के नाम 01. मेहबूब पिता अब्दुल हमीद उम्र 52 साल निवासी दौलताबाद थाना कोतवाली देहात जिला बिजनौर उ.प्र. हाल मुकाम नायता मुण्डला इंदौर, 02. मोहम्मद रियाज पिता मोहम्मद यासीन उम्र 32 वर्ष नि. सदर, 03. मोहम्मद सलमान पिता मेहबूब उम्र 28 वर्ष निवासी सदर, और 04. हीना उम्र 35 साल निवासी सदर होना बताए गए।
आरोपियों से अन्य वारदातों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।