सुपर कॉरिडोर पर पलटी तेज रफ्तार कार, दो युवतियों सहित तीन घायल

  
Last Updated:  June 15, 2021 " 01:07 am"

इंदौर : सोमवार रात सुपर कॉरिडोर पर हुए भीषण हादसे में दो युवतियों सहित तीन घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,जहां तीनों को उपचार किया जा रहा है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। बाणगंगा थाना पुलिस के अनुसार घटना रात करीब 9.30 बजे की है। ब्रेजा गाड़ी में सवार तीन युवतियों सहित कुल चार लोग सुपर कॉरिडोर से लवकुश चौराहे की तरफ आ रहे थे। गाड़ी की रफ्तार बेहद तेज थी,जिसके कारण उसका बैंलेस बिगड़ गया और वह पलटी खा गई। इसके चलते गाडी में सवार दो युवतियों सहित तीन घायल हो गए। घायलों के नाम प्रखर पिता मनीष पंचौली उम्र 16 साल निवासी पंचशील नगर, तनू पिता राजेश भावसार उम्र 17 साल निवासी द्वारकापुरी कॉलोनी और तनिष जैन पिता नितिश जैन निवासी द्वारकाधीश कॉलोनी बताए गए हैं। पुलिस ने बताया गाडी में चार लोग सवार थे,जिसमें एक लड़की को कोई चोट नहीं आई है। गाड़ी नितिश जैन की बताई जा रही है,जिसका नंबर एमपी 09 डब्लयूबी 5664 बताया गया है

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *