इंदौर : एरोड्रम थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक की पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक इस वारदात को दोपहर बाद सुपर कॉरिडोर पर अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय महेंद्र पिता कालू सिंह भाटी निवासी गांधी नगर के हुई रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक महेंद्र, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर काफी दिनों से रह रहा था।वह वहीं आवारा पशुओं को पकड़ कर बांध लेता था और फिर उन्हें औने- पौने दामों में बेच देता था। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि किसी ने इसी के चलते उसकी हत्या की हो। प्रकरण दर्ज कर पुलिस हत्यारे का पता लगाने में जुटी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात भी एरोड्रम पुलिस ने कही है।