इंदौर : शुक्रवार को हुए लोकार्पण के बाद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मरीजों का इलाज प्रारम्भ हो गया है। शनिवार को अस्पताल में ऑर्थोपेडिक के 6 मरीजों को भर्ती किया गया।
हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला ने बताया कि फिलहाल इस हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं किया गया है। अभी यह देखने का प्रयास किया जा रहा है कि हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं में क्या कमियां रह गई हैं, जिन्हें दूर किया जाना है। डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि जल्द ही हॉस्पिटल में अन्य मरीजों को भी भर्ती करने का सिलसिला प्रारंभ किया जाएगा। हालांकि इस हॉस्पिटल की वर्तमान में कोविड-मरीजों के लिए ज्यादा जरूरत है। इसे देखते हुए ही इसे जल्द से जल्द तैयार किया गया है। शहर के अन्य हॉस्पिटलों में कोविड-19 के मरीजों के लिए बेड खाली नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन के पास एक ही विकल्प बचता है कि कोविड-19 मरीजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया जाए।
ऐसी जरूरत पड़ी तो कोरोना के मरीजों का इलाज यहां प्राथमिकता से किया जाएगा।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 6 ऑर्थोपीडिक मरीज किए भर्ती
Last Updated: August 30, 2020 " 10:53 am"
Facebook Comments