इंदौर : स्वच्छता में नम्बर वन शहर इंदौर से अन्य शहरों के लिए हवाई सेवा का विस्तार तेजी से हो रहा है। खासकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद इंदौर को मिलनेवाली हवाई सुविधाओं में वृद्धि हुई है। इसी कड़ी में इंदौर, देश के तीन और शहरों से जुड़ गया है। निजी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कारोबार, धर्म और पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण शहर सूरत, प्रयागराज और जोधपुर के लिए उड़ानें शुरू की हैं। रविवार को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर तीनों शहरों के लिए फ्लाइट्स को रवाना किया। ज़ूम एप के जरिये इस कार्यक्रम में दिल्ली से सिंधिया और इंडिगो व उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत जुड़े। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मालिनी गौड़ भी कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए जबकि इंदौर एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, समाजसेवी जनक पलटा और भालू मोंढे, अण्णा महाराज, लक्ष्मणदास महाराज, प्रमोद टंडन, गोविंद मालू और अन्य विशिष्टजनों ने प्रत्यक्ष और वर्चुअली दोनों स्तर पर शिरकत की।
सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी।
इंदौर एयरपोर्ट पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में दिल्ली से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर इंदौर से सूरत, प्रयागराज और जोधपुर फ्लाइट्स को रवाना किया। इस मौके पर प्रयागराज फ्लाइट के पहले यात्री को बोर्डिंग पास भी सौंपा गया।
कृषि उत्पादों के लिए कार्गो की सुविधा मिले।
इस मौके पर अपनी बात रखते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मालवा- निमाड़ के कृषि उत्पादों के निर्यात की भरपूर संभावना है, ऐसे में उनके लिए पृथक से कार्गो सुविधा होनी चाहिए।इसी के साथ इंदौर के पुराने टर्मिनल को स्टेट हैंगर घोषित किया जाए ताकि वीआईपी मूवमेंट वहां से हो और यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। सांसद लालवानी ने एयरपोर्ट पर मल्टीलेवल पार्किंग स्थापित करने और देहरादून के लिए फ्लाइट शुरू करने की भी मांग की।
दुबई फ्लाइट के फेरे बढ़ाए जाएं।
मप्र के जल संसाधन मंत्री और सिंधिया के खास समर्थक तुलसीराम सिलावट ने इंदौर से अधिकाधिक शहरों को जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि इंदौर अब देश के 23 बड़े शहरों से हवाई सेवा के माध्यम से जुड़ गया है। सिलावट ने कहा कि सूरत के लिए उड़ान शुरू होने से कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी। प्रयागराज धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है तो जोधपुर फ्लाइट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सिलावट ने सिंधिया से आग्रह किया कि दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट को मिल रहे भारी प्रतिसाद को देखते हुए दुबई फ्लाइट के फेरे बढाकर सप्ताह में तीन दिन किए जाने चाहिए। इसी के साथ अमृतसर फ्लाइट के फेरे बढाने और शिरडी व वैष्णोदेवी के लिए भी फ्लाइट प्रारम्भ करने की मांग भी सिलावट ने सिंधिया के समक्ष रखी।
धर्मक्षेत्र और कार्यक्षेत्र को जोड़ने का काम किया है।
पूर्व लोकसभा स्पीकर और 8 बार इंदौर की सांसद रही सुमित्रा महाजन ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने सूरत के लिए फ्लाइट शुरू कर इंदौर से कारोबारी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम किया है वहीं प्रयागराज फ्लाइट से धर्मक्षेत्र को जोड़ा है। सुमित्रा ताई ने उम्मीद जताई कि आगे भी सब मिलकर इंदौर के विकास में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।
भविष्य की जरूरतों को देखते हुए हो एयरपोर्ट का विस्तार।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके यह पीएम मोदी का सपना अब पूरा होता दिख रहा है। इंदौर मप्र का औद्योगिक व कारोबारी शहर है। इस नाते इंदौर बढ़े ये देश की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि मालवा- निमाड़ के गुलाब व गेंदे के फूलों की गल्फ कंट्रीज में खासी मांग है। ऐसे में इनका निर्यात बढाने के लिए उड्डयन मंत्रालय क्या योगदान दे सकता है, इस बारे में सोचा जाना चाहिए। कैलाशजी ने कहा कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने के साथ इंदौर से अमेरिका, ब्रिटेन व अन्य देशों के लिए फ्लाइट शुरू करने की प्लानिंग अभी से की जानी चाहिए ताकि किसी भी क्षेत्र में इंदौर पीछे न रहे।
मप्र के एयर ट्रैफिक में चार माह में 50 फीसदी की बढ़ोतरी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मौके पर अपने विचार रखते हुए कहा कि मां अहिल्या की नगरी इंदौर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व औद्योगिक शहर होने के साथ उत्तर भारत का प्रमुख वाणिज्यिक शहर है। यह मिनी इंडिया है जो देश के हृदयस्थल में बसता है। परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम इस शहर में देखने को मिलता है। इंदौर शिक्षा और आईटी का हब भी है। स्वच्छता सहित कई मापदंडों पर इंदौर नम्बर वन शहर है। सिंधिया ने कहा कि चार माह पूर्व उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार संभाला था। तबसे अब तक इंदौर व मप्र में हवाई सेवा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जुलाई में मप्र में प्रति सप्ताह 554 उड़ानें संचालित होती थीं, जो अब बढ़कर 833 हो गई हैं। याने 50 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसीतरह मप्र पहले 27 शहरों से जुड़ा था, जिनकी संख्या अब बढ़कर 49 हो गई है। इंदौर की बात की जाए तो चार माह पहले केवल 12 शहरों के साथ हवाई कनेक्टिविटी थी, जो अब बढ़कर 22 शहरों तक पहुंच गई है। इसी के साथ एक इंटरनेशनल फ्लाइट भी इंदौर से दुबई के लिए संचालित हो रही है। उन्होंने सूरत, प्रयागराज व जोधपुर के लिए एयर कनेक्टिविटी प्रारम्भ होने को इंदौर के लिए महत्वपूर्ण बताया।
इंदौर से संचालित हो रहीं 76 उड़ानें।
इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रमोद शर्मा ने बताया कि इंदौर में अब कुल 76 उड़ानें संचालित हो रहीं हैं। रविवार से प्रारंभ हुई सूरत, प्रयागराज व जोधपुर उड़ानें प्रतिदिन संचालित होंगी। इन विमानों की क्षमता 72 सीटों की है। उन्होंने बताया कि हवाई ट्रैफिक में अब तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते अप्रैल के बाद से अबतक 6 माह में 1 लाख 80 हजार यात्री उड़ान भर चुके हैं।
कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े इंडिगो के चीफ कमर्शियल ऑफिसर श्री विलियम ने स्वागत भाषण दिया। संचालन शिवांगी ने किया। आभार रागिनी चोपड़ा ने माना।