इंदौर : चोरल डैम पर भ्रमण के लिए गए लोगों से अवैध वसूली करने वाले आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जिला अभियोजन अधिकारी मोहम्मद अकरम शेख ने बताया कि कमलेश मीणा न्यायिक मजिस्ट्रेट महू इंदौर के न्यायालय में थाना बडगोंदा के अपराध क्रमांक 450/2020 धारा 327,294,323,506,34 भादवि में गिरफ्तार आरोपी विनोद व अजय निवासी बडगोंदा को पेश किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से एडीपीओ संध्या उइके ने अदालत के समक्ष तर्क रखे रखे कि अभी प्रकरण में 3 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है तथा अपराध विवेचना स्तर पर हैं। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए आरोपीगण को दिनांक 13 अक्टूबर तक न्यायिक अभिरक्षा (जेल) में भेजे जाने का आदेश दिया गया ।
Facebook Comments