इंदौर : सोमवार 8 नवम्बर से पुनः बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पूरा फोकस दूसरे डोज पर रखा जाएगा।
ड्यू डेट निकलने के बाद भी नहीं लगवाया दूसरा डोज।
बताया जाता है कि इंदौर में 12 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज लगना शेष हैं। इनमें से 9 लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनकी ड्यू डेट निकल गई है, फिर भी उन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया है। इसी के चलते टीकाकरण अभियान में दूसरा डोज लगाने को प्राथमिकता दी जा रही है।
वर्तमान में 29,52,271 लोगों को पहला डोज लग चुका है वहीं 17,38,414 लोगों (59 फीसदी) को दोनों डोज लग चुके हैं। वैक्सीनेशन नियमित चले इसके लिए तैयारियां की जा रहीं हैं। टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने कहा कि 8 नवम्बर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फिर कई सेंटर बनाए जा रहे हैं। लोगों को चाहिए कि वे दूसरे डोज के लिए आगे आएं।