सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियां नहीं बरतने से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण…!

  
Last Updated:  July 12, 2020 " 05:44 pm"

इंदौर : कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए हालात की समीक्षा के लिये रविवार को रेसीडेंसी कोठी में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में इंदौर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारणों और रोकथाम के उपायों पर विचार किया गया। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डॉ. निशांत खरे, मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर उपस्थित थे।

संभागायुक्त ने हालात को नियंत्रित करने के दिए निर्देश।

बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए हालात को नियंत्रित करने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पुख्ता एहतियाती कदम उठाने पर भी जोर दिया।

लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।

बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ना चिंता का सबब है। लोगों में कोरोना के लक्षण दिखायी दे रहे हैं। गंभीर मरीज भी सामने आ रहे हैं। शहर के साथ इसका फैलाव अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रहा है। ऐसे में और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब से लॉकडाउन खुला है, आम नागरिकों में जागरूकता की कमीं देखी गई है। उन्हें अवसर दिया गया था कि वे संयम, अनुशासन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी दिनचर्या को आगे ले जाएं, मास्क पहनें। पर लोगों ने लापरवाही बरती और कहे गए दिशा- निर्देशों का पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किस तरह के उपाय किए इस संबंध में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

हालात का विस्तार से किया जा रहा अध्ययन।

बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने चिकित्सकों से विचार-विमर्श कर इंदौर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण और यह स्थिति किस दिशा में जाए गी, इसका विस्तार से अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में कराए जा रहे किल कोरोना सर्वे के कारण 60 से 70 प्रतिशत मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है। ऐसे समय में एहतियाति उपाय करना जरूरी हो गया है। कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार आनेवाले समय में किस तरह के कदम उठाए जाना है, इसके बारे में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सब्जी मण्डी में भीड़, फूड की दुकानों पर लापरवाही, मार्केट में अनियंत्रित भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होना भी कोरोना संक्रमण बढ़ने का एक कारण है। शहर में अब सही समय पर सही कदम उठाए जाने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि यह देखा जा रहा है कि कोरोना दोबारा दोगुनी शक्ति के साथ वापस आता है। इंदौर में क्या स्थिति है, यह अध्ययन कर पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में मूवमेंट कम हो और नागरिकों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिये कदम उठाए जाना जरूरी है। मध्य क्षेत्र में भीड़ बढ़ रही है, इसको भी नियंत्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि जनता जागरूक रहें। संयम से रहें। अनुशासन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क लगायें और सेनिटाइजर का उपयोग करें अन्यथा हालात विकट हो सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *