स्किल एन्हांसमेंट वर्कशॉप के जरिए छात्रों को बताए बिजनेस स्किल डेवलपमेंट के गुर

  
Last Updated:  August 1, 2024 " 01:18 am"

पीआईएमआर के मास कॉम डिपार्टमेंट का आयोजन।

इंदौर।  प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के मास कॉम डिपार्टमेंट में 96 ऑवर स्किल एनहांसमेंट वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को विभिन्न कार्यों में प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य  छात्रों को इंडस्ट्रियल, बिज़नेस स्किल में उत्कृष्टता प्राप्त करने और उन्हें इंडस्ट्री की मांगों के अनुसार तैयार करना था। वर्कशॉप में छात्रों को विभिन्न टास्क दिए गए। फ़िल्म एनालिसिस,करंट अफ़ेयर्स पैकेज, ब्रोशर डिजाइनिंग,पीआर कैंपैनिंग, एड एनालिसिस,ग्राउंड रिपोर्टिंग, एडिटिंग मोंटेज आदि पर स्टूडेंट्स ने प्रेजेंटेशन दिए।
बेस्ट प्रेज़ेंटेशन के लिए रोमा उदासी और मान्या जैन को पीआईएमआर यूजी के डायरेक्टर कर्नल एस रमन अय्यर ने पुरस्कृत किया। 

इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ. अय्यर  ने कहा कि मास कॉम क्रिएटिविटी की फील्ड है जिसमें उन्हें विभिन्न ऐक्टिविटीज़ में इन्वॉल्व एवं प्रॉडक्टिव होने की आवश्यकता है। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के ग्रुप डायरेक्टर एसएस भाकर ने कहा कि  प्रेस्टीज  समूह छात्रों के स्किल एनहांसमेंट पर विशेष ध्यान देता है  जिससे उनका पूर्ण विकास हो और भविष्य में उन्हें इंडस्ट्री में कोई भी असहजता का सामना ना करना पड़े।

इन टास्क के माध्यम से, छात्रों ने अपने स्किल्स को डेवलप किया और अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया। मास कॉम डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफ़ेसर जुबेर ने कहा, “हमारा उद्देश्य छात्रों को प्रोफेशनल स्किल्स में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करना है, ताकि वे इंडस्ट्री में सफल हो सकें। उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप के माध्यम से, हमने छात्रों को अपने स्किल डेवलपमेंट करने और अपने टैलेंट को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *