मानव सेवा में अग्रणी है लायंस क्लब इंटरनेशनल – डॉ. भंडारी

  
Last Updated:  February 19, 2023 " 07:08 pm"

लायंस क्लब इंटरनेशनल की रीजन कांफ्रेंस आयोजित।

श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वाले लायंस मनीषियों का किया गया सम्मान।

इंदौर : लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233-जी-1 की रीजन कॉन्फ्रेंस ‘सम्पूर्ति’ का आयोजन एक निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद्, कॅरियर काउंसलर व अर्थशास्त्री डॉ. जयन्तीलाल भण्डारी मुख्य अतिथि के बतौर मौजूद रहे। विशेष अतिथि लायन डॉ. साधना सोडानी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233-जी-1 थी। अध्यक्षता रीजन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन डॉ. अरुणा कुसुमाकर ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मेल्विन जॉन्स के चित्र पर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत उद्बोधन कॉन्फ्रेंस चेयरपर्सन लायन डॉ. अर्चना श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

मानव सेवा में सबसे आगे है लायंस क्लब।

इस मौके पर अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि डॉ. जयंतीलाल भंडारी ने कहा कि ”सरकार ने आर्थिक विकास और लायन्स क्लब ने आर्थिक एवं सामाजिक कल्याण को बढ़ाया है।” इस समय दुनिया में भारत की विकास दर सबसे अधिक है। भारत दुनिया की सबसे चमकीली अर्थव्यवस्था वाला देश है, वहीं भारत में लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की सबसे अधिक लायंस सदस्यता मुट्ठी में लेकर समाज सेवा का स्वर्णिम अध्याय लिख रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट 3233-जी-1 की रीज़न चेयर पर्सन लायन डॉ. अरुणा कुसुमाकर एवं उनकी पूरी टीम ने उल्लेखनीय मानव सेवा के कार्यों को पूर्ण किया है।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. साधना सोडानी ने डिस्ट्रिक्ट 3233-जी-1 के रीज़न-03 के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की तथा सभी लायन्स साथियों को अधिक से अधिक सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ. अरुणा कुसुमाकर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रीजन-03 में सम्मिलित 12 क्लब की विभिन्न सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. कुसुमाकर ने लायनवान के उदेश्यों एवं सार्थकता पर पक्राश डालते हुए समाज में इसके महत्व को प्रतिपादित किया।

सेवा मनीषियों का किया सम्मान।

कार्यक्रम में रीजन के सभी सेवा मनीषियों को उत्कृष्ट शिक्षा सम्मान, उत्कृष्ट वृद्धजन सम्मान, उत्कृष्ट अन्नदान सम्मान, उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवा सम्मान, उत्कृष्ट सेवा सम्मान, पर्यावरण संरक्षण सम्मान, फूड फॉर हंगर सम्मान आदि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायमंड ऑफ़ द रीजन लायन अर्चना श्रीवास्तव, स्टार ऑफ़ द रीजन लायन डॉ. मुकेश दुबे तथा रीजन ऑफ़ द लायन रेखा जैन को नवाज़ा गया। सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सर्वश्रेष्ठ सचिव, सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष, सर्वश्रेष्ठ क्लब, सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग तथा अन्य सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए भी पुरस्कृत किया गया।

उत्कृष्ट जोन चेयरपर्सन लायन वंदिता शर्मा, सर्वश्रेष्ठ जोन चेयरपर्सन लायन शीला काबरा तथा श्रेष्ठ जोन चेयरपर्सन लायन निशा खण्डेलवाल रही। इस अवसर पर रीजन के सभी क्लब्स के द्वारा रीजन चेयरपर्सन डॉ. अरुणा कुसुमाकर को सम्मान पत्र भेंट किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पूर्व गवर्नर, वरिष्ठ लायन, एन.के. मेहता, वरिष्ठ लायन अर्चना दीक्षित, लायन शोभा दुबे, लायन अनुराधा मिश्रा, लायन दिनेश रणधर, लायन मुरली अरोरा तथा रीजन के सभी रीजन चेयरपर्सन उपस्थित रहे। जोन चेयरपर्सन लायन शीला काबरा, लायन निशा खण्डेलवाल एवं लायन वंदिता शर्मा ने सभी का स्वागत किया।

ध्वजवंदना एवं बैनर प्रस्तुतिकरण लायन विनय शर्मा ने किया। अतिथि परिचय लायन एम.एम. श्रीवास्तव ने दिया। आभार लायन वंदिता शर्मा ने माना। कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. स्नेहलता श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उक्त जानकारी कॉन्फ्रेंस चेयरपर्सन लायन डॉ. अर्चना श्रीवास्तव एवं को-चेयरपर्सन लायन शीला काबरा ने दी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *