इंदौर : बाणगंगा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने धक्का देकर युवती को स्कूटी से गिराया और मोबाइल छीनकर भाग निकले।
बताया जाता है कि फरियादी युवती उपासना रायकवार (25) स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए जा रही थी, उसी दौरान अरबिंदो अस्पताल के पास एक दोपहिया वाहन पर तीन लड़के आए, वे युवती से मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे। जब असफल हुए तो उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद मोबाइल छीनकर फरार हो गए। बाणगंगा पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
Facebook Comments