स्टोक्स का सैमसन बनना लुभा गया

  
Last Updated:  October 27, 2020 " 10:58 am"

🔹 नरेंद्र भाले 🔹

कप्तान पोलार्ड के माथे की शिकन उस समय दूर हुई जब निरंतरता की मिसाल बने क्विंटन डिकॉक के जाने के बावजूद सूर्यकुमार यादव तथा गोलू मोलू सौरभ तिवारी ने अच्छे से मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान जमे हुए ईशान किशन (37) का हवाई कैच जोफ्रा आर्चर ने सीमा रेखा पर छलांग लगाकर जिस अंदाज में लपक लिया दीदे फाड़कर क्षेत्ररक्षक ही नहीं बल्कि टीवी के तमाम दर्शक दांतों तले अंगुलियां दबा कर देख रहे थे।
सूर्य कुमार (40) के बाद पोलार्ड खड़े ही रह गए और गोपाल की गुगली उनके स्टम्प बिखेर गई। सौरभ तिवारी (34) भी लौट गए लेकिन उस दौर में हार्दिक पांड्या का तूफान स्कोर बोर्ड को ले उड़ा। उनका मुश्किल कैच तेवतिया ने क्या छोड़ा मानो आर्चर, राजपूत और त्यागी पर आसमानी कहर टूट पड़ा। शुरुआत के 3 ओवर में 33 रन लूटाने वाले राजपूत ने अपने अंतिम ओवर में मानों कारून का खजाना ही लूटवा दिया। हार्दिक ने उनके इस ओवर में 4 छक्के उड़ाते हुए 27 रन लबूर लिये ।
इतना ही नहीं त्यागी के मैच के अंतिम ओवर में कल्लू कसाई के मानिंद हार्दिक ने 3 छक्के तथा 2 चौकों से 26 रन बटोरते हुए स्कोर बोर्ड को विकराल चेहरा प्रदान किया। 16 ओवर में 121/4 से स्कोर बोर्ड ने उड़ान भरते हुए 195 रनों की बुलंदियों को छुआ।
जवाब में उथप्पा तथा कप्तान स्मिथ के जाते ही मुंबई ने अरमानों की उड़न्ची ले ली लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स ने सैमसन बनते हुए गेंदबाजों का जमकर मांजा सूत दिया। गेंद चांदतारा, परियल ,मुड्डा बनकर मैदान के चारों तरफ उड़ती रही और झांकड़ा बने हुए सारे गेंदबाज इन दोनों को लूट पाने में असमर्थ रहे।
केवल खराब ही नहीं बल्कि अच्छी गेंदों को भी नसीहत देते हुए सैमसन- स्टोक्स की जोड़ी ने मुंबई के आसमान में उड़ती पतंगे हाथ से ही काट दी। मुंबई के आसमानी मुगालते साफ करते हुए दोनों ने नाबाद शतकीय साझेदारी रचकर पहले चार में पहुंचने के अरमानों को जीवंत रखा। विश्वकप में इंग्लैंड को शानदार खिताबी जीत दिलाने वाले स्टोक्स ने अपनी वाली पर आते हुए गेंदबाजों को उनकी हैसियत दिखा दी। उन्होंने मात्र 60 गेंदों में नाबाद 107 रनों की पारी के दौरान 14 चौके और 3 छक्के उड़ाए।
दूसरी तरफ संजू ने भी सैमसन बनते हुए 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनांकर स्टोक्स का लाजवाब साथ निभाया। दोनों ने ऐसी जीत का सृजन किया जिसकी कल्पना भी कोई कर नहीं सकता। वाकई मुंबई की तनी डोर में दोनों का कुटकी मारना लुभा गया, विशेष रुप से स्टोक्स वॉज एट हिज बेस्ट।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *