एनसीसी कैडेट्स ने संभाली यातायात की जिम्मेदारी, वाहन चालकों से किया नियमों के पालन का आग्रह

  
Last Updated:  February 11, 2021 " 04:20 am"

इंदौर : 2 एमपी आर्म्ड स्क्वाड्रन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय इंदौर के तत्वावधान में 32 वे यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत शहर के व्यस्ततम व्हाइट चर्च चौराहे पर एनसीसी कैडेट्स ने चारों तरफ से यातायात व्यवस्था को संभाला । वाहन चालकों को कैडेट्स ने सिग्नल पर रुकने और यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी। उन्हें हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की भी अपील की गई। एनसीसी अधिकारी निर्मल मेडतवाल ने बताया कि ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे कैडेट्स बताते हैं कि इंदौर को स्वच्छ बनाने के लिए जितने जागरूक यहां के नागरिक हुए हैं, उसके विपरीत यातायात व्यवस्था में यहां के लोग लापरवाह हैं। बात करने का सलीका भी ठीक नहीं है। इसी के साथ कैडेट्स के लिए ट्रैफिक की पाठशाला का आयोजन भी ट्रैफिक पार्क में किया गया जिसमें आरक्षक सुमंत सिंह ने कैडेट्स की क्लास ली एवं कैडेट्स को बताया कि किस तरह से सड़कों पर लोग दुर्घटनाग्रस्त होते हैं क्या क्या सावधानियां वाहन चलाते समय सड़कों पर रखना चाहिए एवं ट्रैफिक सिग्नल किस तरह से काम करते हैं। कैडेट्स के साथ एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट निर्मल मेडतवाल,हरविंदर कौर,सुनीता पाटिल, रविंदर कौर सरीन, पीआई स्टाफ एसडीएम सुरेंदर , यातायात पुलिस की ओर से
ए एस आई डामोर ,आरक्षक सुमंत सिंह एस यादव एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *