इन्दौर : अनियंत्रित रूप से तेज गति से वाहन चलाने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई, भोपाल व्दारा तेज गति से वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्व कार्रवाई करने हेतु इन्दौर जिले को 02 स्पीड राडार गन प्रदाय की गयी है। उक्त स्पीड गन को किस प्रकार संचालित किया जाना है, इस संबंध में यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर में प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान अति.पुलिस अधीक्षक यातायात आर.एस.देवके, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सन्तोष उपाध्याय एवं थाना प्रभारी यातायात पूर्व इन्दौर उपस्थित रहे। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को स्पीड गन के बारे में भोपाल से आए प्रशिक्षक कार्तिक यादव ने प्रशिक्षण दिया कि इस गन को किस प्रकार संचालित किया जाए। इसके जरिए ट्रैफिक पुलिस तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई कर सकेगी।
यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अपने वाहन निर्धारित गति से ही यातायात नियमों का पालन करते हुए चलाएं।
स्पीड गन के जरिये तेज रफ्तार वाहनों पर शिकंजा कसेगी ट्रैफिक पुलिस
Last Updated: March 4, 2021 " 05:03 am"
Facebook Comments