इंदौर : बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने देश के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम में इंदौर के लगातार चौथी बार नम्बर-1 आने पर शहरवासियों और सफाई कर्मचारियों को बधाई दी है।पार्टी नेताओं का कहना था कि आज हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष और खुशी का दिन है। एक बार फिर हम सभी इंदौरवासी साफ-स्वच्छ रहने एवं शहर को भी स्वच्छ रखने के कारण गौरवांवित मेहसूस कर रहे है। खुशी के इस अवसर पर कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
पार्टी नेताओं ने कहा कि जिस तरह हमारे स्वभाव में स्वच्छता बनाये रखना आ गया है, उसी तरह आगे भी हम शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिये जागरूक रहकर दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
देश के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इंदौर के पुनः नम्बर वन आने पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट और उषा ठाकुर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, पूर्व महापौर व विधायक मालिनी गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, जीतू जिराती, मनोज पटेल, गोपीकृष्ण नेमा, उमेश शर्मा, मुकेशसिंह राजावत, घनश्याम शेर, गणेश गोयल, सर्वेश तिवारी, जेपी मूलचंदानी, गोविंद मालू, सुमित मिश्रा, उमाशशि शर्मा, अंजू माखीजा, कमल वाघेला, जयदीप जैन, अभिषेक बबलू शर्मा, नानूराम कुमावत, जयंत भिसे, हरप्रीत सिंह बक्षी, सोनू राठौर, गोलू शुक्ला, अनंत पंवार, आलोक दुबे, देवकीनंदन तिवारी, संदीप दुबे, वीणा शर्मा, शैलजा मिश्रा, सविता पटेल, सविता अखण्ड, गायत्री गोगडे, जयश्री जातेगावंकर, गुलाब ठाकुर, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, अजयसिंह नरूका, प्रदीप नायर, डॉ. महेश गुप्ता, जवाहर मंगवानी, सावन सोनकर, मनस्वी पाटीदार, श्रवणसिंह चावड़ा, पदमा भोजे, प्रकाश राठौर, राजेश शिरोडकर, मंजूर एहमद, विजय मालानी, सीटू छाबड़ा, चन्दू शिन्दे, राजेश शुक्ला, सुधीर देडगे, दिलीप शर्मा, राजेन्द्र राठौर, मुन्नालाल यादव, विनोद खण्डेलवाल, ऋषिसिंह खनूजा, राहुल वाधवानी, महेश कुकरेजा, अश्विन शुक्ला, मनोज मिश्रा, मोहित वर्मा, रामदास गर्ग, गोविन्दसिंह पंवार, गौरव परिहार सहित सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहरवासियों और सफाई कर्मचारियों को बधाई दी।