इंदौर : दिगम्बर जैन समाज द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को ‘एक शाम देश के नाम’ बाल कवि सम्मेलन और देश भक्ति गीतों का आयोजन किया गया। इसमें अनेक बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी।
समाज के युवा प्रकोष्ठ के कार्याध्यक्ष सुयोग जैन, महामंत्री विकास कासलीवाल और मंत्री शुभम जैन ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत में मंगलाचरण कल्पना सुनिल जैन ने किया। इसके पश्चात आई.टी. सेल प्रभारी सलोनी और अदिति जैन ने सभी बच्चों और उनके माता-पिता को प्रस्तुति के नियम समझाए। फिर बच्चों ने बारी-बारी से अपनी कविताएं और देश भक्ति गीत पेश किए। इस बाल कवि सम्मेलन में इंदौर के साथ उज्जैन, जयपुर, दिल्ली और औरंगाबाद सहित अन्य शहरों के बच्चों ने भी भाग लिया था। कार्यक्रम का संचालन मुख्य संयोजक राहुल सेठी ने किया और आभार युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक राकेश पाटनी ने माना।
स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने पेश की देशभक्ति से सराबोर रचनाएं
Last Updated: August 16, 2020 " 01:40 pm"
Facebook Comments