मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को बीजेपी ने 18 साल मुख्यमंत्री बनाया, अब समय पार्टी को लौटाने का है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान बोले पूर्व सीएम शिवराज सिंह।
इंदौर : करीब 18 वर्षों तक मप्र के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि वे स्वयं के लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करेंगे। मांगना मेरी फितरत में नहीं है। वे भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बोल रहे थे। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि वे दावेदारी जताने दिल्ली क्यों नहीं गई। उसके जवाब में शिवराज सिंह ने यह बात कही।
साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने 18 साल मुख्यमंत्री बनाया।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि उनके जैसे साधारण कार्यकर्ता को बीजेपी ने 18 साल तक मुख्यमंत्री बनाया ये बहुत बड़ी बात है। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, अब वक्त उसे लौटाने का है।
बता दें कि बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत में मोदी मैजिक के साथ शिवराज सिंह का भी बड़ा योगदान रहा है। चुनाव के बाद जब दिल्ली में सीएम पद को लेकर कवायद चल रही थी, उस दौरान तमाम दावेदार दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे पर इस सबसे दूर शिवराज सिंह प्रदेश में ही रहकर कार्यकर्ताओं से मिल जुल रहे थे। दिल्ली जाना उन्हें गंवारा नहीं था।