इंदौर : संस्था “आनन्द गोष्ठी” और ग्लोबल इंडियन फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में *स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह* मनाया जा रहा है। इसके तहत गरीब बस्तियों में और कोरोना योद्धाओं को एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया जा रहा है। सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में कोरोना योद्धाओं को डाबर का रियल फ्रूट एनर्जी ड्रिंक वितरित किया गया। संस्था के संरक्षक गोविन्द मालू सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने एनर्जी ड्रिंक वितरण कर कोरोना योद्धाओं को उनकी मानव सेवा के लिए बधाई दी।
बस्तियों में भी किया एनर्जी ड्रिंक का वितरण।
श्री मालू और उनके साथियों ने कई गरीब बस्तियों में भी पहुंचकर रियल फ्रूट एनर्जी ड्रिंक का वितरण लोगों में किया। इसी के साथ उन्हें कोरोना के खतरे से आगाह करते हुए मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने और साबुन से बार- बार हाथ धोने की भी सलाह दी गई।
संस्था संरक्षक गोविंद मालू ने बताया कि लगभग 1 लाख एनर्जी ड्रिंक का वितरण स्वास्थ्य सप्ताह के तहत किया जाएगा।