इंदौर : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गुरुवार को बड़ा गणपति पीलियाखाल के प्राचीन हंसदास मठ स्थित हंसेश्वर महादेव मंदिर एवं गौरीशंकर तथा काशी विश्वनाथ भगवान की दिव्य प्रतिमाओं के पूजन, अभिषेक एवं श्रृंगार दर्शन के लिए सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा।
मठ के पं. पवन शर्मा ने बताया कि हंस पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य एवं आचार्य पं. नारायणदत्त शास्त्री के निर्देशन में मंदिर संकुल स्थित हंसेश्वर महादेव का नमक-चमक से महारूद्राभिषेक के साथ शिवरात्रि उत्सव का शुभारंभ हुआ। दोपहर में बाबा हंसदास द्वारा पूजित विश्वनाथ मंदिर में सभी विधान मंडल स्थापन यज्ञ, गणेश मातृका पूजन के बाद श्रृंगार महाआरती हुई। संध्या को हंसेश्वर महादेव का फूलों, सूखे मेवों एवं भांग से आकर्षक श्रृंगार किया गया। राधे-राधे महिला मंडल द्वारा भजनों की बानगी पेश की। मंदिर स्थित गौरीशंकर की अदभुत प्रतिमा का भी अभिषेक पूजन किया गया। इस प्रतिमा में भगवान शंकर की गोद में गणेशजी और पार्वतीजी की गोद में कार्तिकेय विराजित हैं। शंकरजी नंदी पर और पार्वती शेर पर सवार हैं। फलाहारी प्रसाद का वितरण भी किया गया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए भक्तों ने दर्शन पूजन का पुण्य लाभ उठाया।
हँसदास मठ में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महाशिवरात्रि, हँसेश्वर महादेव का किया गया मनोहारी श्रृंगार
Last Updated: March 12, 2021 " 12:46 am"
Facebook Comments