हजरत सैयद नियाज़ अली सरकार की दरगाह पर सर्वधर्म संघ ने पेश की चादर

  
Last Updated:  June 18, 2023 " 05:31 pm"

नियाज़ अली सरकार के उर्स के मौके पर पेश की चादर।

देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की कामना की गई।

अमन चैन और देश की तरक्की की दुआ मांगी।

इंदौर : हजरत सैयद नियाज अली सरकार के 134 वे उर्स मुबारक के मौके पर सर्व धर्म संघ द्वारा देश में एकता, अखंडता और भाईचारा कायम रहने की कामना के साथ चादर नियाज अली सरकार की दरगाह में पेश की गई सभी धर्म जाति के लोगों ने नियाज अली सरकार के उर्स में सम्मिलित होकर अपनी मान की चादर पेश की इस मौके पर सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग, हैदराबाद से आए मीर मुज्तबा अली अहमद यजदानी, नियाज़ अली सरकार वक्फ इतेजामिया कमेटी के आसिफ़ मुल्तानी, सचिव तोसिफ अहमद, स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, रियाज खान, जीतू बाबा, इदरीस बाबा, डॉक्टर अकबर काजी, आशीष राय, माहिर सहा वारसी बाबा, वसीम खान ,इरफान अहमद, नदीम नागोरी, अकबर भाई समाजेसवी, आबिद टेलर ,पिंटू गोरी, जमील नागोरी, सलमान मनिहार, मोहम्मद अकबर,समीर बेग, प्रीतेश जैन सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *