नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा शौर्य वीरा कार्यक्रम।
सामूहिक तलवारबाजी का बनेगा विश्व रिकॉर्ड ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में होगा नारी शक्ति का अद्वितीय प्रदर्शन।
इंदौर : माता अहिल्या के 300 वे जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में, इंदौर का नेहरू स्टेडियम ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा। महिलाओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, हजारों साहसी महिलाओं का एक साथ एक स्थान पर सामूहिक तलवारबाजी प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। इसे “शौर्य वीरा” नाम दिया गया है।इसके जरिए नया विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित करने का प्रयास होगा। कार्यक्रम का आयोजन अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी, इंदौर के बैनर तले, मुस्कान भारतीय और पहलवान राकेश यादव द्वारा किया गया है। इस आयोजन में लगभग 5000 से अधिक महिलाएं सामूहिक तलवारबाजी का प्रदर्शन करेंगी। कार्यक्रम शनिवार, 09 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रसिद्ध अभिनेत्री जयाप्रदा उपस्थित रहेंगे।
आयोजक मुस्कान भारतीय ने बताया, “यह प्रदर्शन केवल महिलाओं की वीरता का प्रतीक नहीं है, बल्कि समाज में आत्मरक्षा और आत्मनिर्भरता की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। हम चाहते हैं कि समाज में हर महिला सुरक्षित और आत्मनिर्भर बने।” आयोजक पहलवान राकेश यादव ने इंदौर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा, “हमारी यह पहल मातृशक्ति के सम्मान और साहस के प्रति समर्पित है। हम सभी इंदौर वासियों से अनुरोध करते हैं कि इस वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदर्शन का हिस्सा बनें और इसे गौरवशाली बनाएं।”