इंदौर : शहरी सीलिंग भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में शनिवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। स्टार चौराहे के पास खजराना थाना क्षेत्र में हजारों स्क्वेयर फीट पर निर्मित फॉर्म हाउस को निगम के अमले ने ध्वस्त कर दिया।
भवन अधिकारी गजल खन्ना ने बताया कि शहरी सीलिंग पर इस्लाम पटेल ने अवैध रूप से फार्म हाउस बना लिया था। सर्वे क्रमांक 325/3/2/2 में 40 हजार स्क्वेयर फीट में से 15 हजार स्क्वेयर फीट से अधिक एरिया में हॉल, कमरे और स्वीमिंग पुल बने थे, शेष में गार्डन था, जिनपर बुलडोजर चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल,भवन अधिकारी गजल खन्ना,रिमूवल अधिकारी अश्विन जनवदे, अश्विन कल्याणे और निगम का अमला मौजूद रहा।
Facebook Comments