इंदौर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को एम आर 4 महालक्ष्मी नगर गार्डन स्थित हरि ॐ योगपीठ पर योग गुरु रमेश पाटिल द्वारा महालक्ष्मी नगर समाज सेवा समिति के तत्वावधान में निशुल्क योगाभ्यास, क्षेत्र के आम नागरिकों एवं रहवासियों को कराया गया। इंदौर क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया समारोह के मुख्य अतिथि थे। क्षेत्र के युवा भाजपा नेता तथा पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेश जोशी, वार्ड क्रमांक 37 की भाजपा प्रत्याशी संगीता महेश जोशी योगाभ्यास समारोह के विशेष अतिथि थे। विधायक हार्डिया और भाजपा नेता महेश जोशी ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने नियमित रूप से अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने का आह्वान किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में, एम आर 4, महालक्ष्मी नगर, तुलसी नगर, साई कृपा, पुष्पविहार, एम आर 5 तथा आसपास के कॉलोनियों के कई वरिष्ठ एवं युवा समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार, सामान्य नागरिक व महिलाओं ने भाग लेकर योग गुरु रमेश पाटिल के निर्देशन में विभिन्न तरह के योग क्रियाओं का अभ्यास किया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के समन्वयक के के झा, संदीप जोशी, एवं संजय यादव ने कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न रहवासी संघों के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे। योग कार्यक्रम के पश्चात हरि ॐ योगपीठ द्वारा योग कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी लोगों को अंकुरित स्वल्पाहार, फल एवं छाछ वितरित की गई।
योग गुरु रमेश पाटिल ने कहा कि वे पिछले आठ वर्षों से निरंतर हरि ॐ योगपीठ, एम् आर 4 महालक्ष्मी नगर में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को निःशुल्क योग करवाकर उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में भी अमृत महोत्सव समिति, तुलसी नगर बस्ती द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की महिलाएं, पुरुष, वरिष्ठजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। योग गुरु हरिनारायण नामदेव ने लोगों को योगाभ्यास करवाए। वार्ड क्रमांक 37 के महालक्ष्मी नगर, साई कृपा कॉलोनी, सन सिटी, अपोलो डी बी सिटी एवं अन्य कॉलोनियों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविरों का आयोजन किया गया।