85 लाख 84 हजार के अवॉर्ड हुए पारित।
85 लाख से अधिक के अवार्ड पारित।
इंदौर : मप्र उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में 12 नवम्बर शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रकरणों की संख्या को देखते हुए आपसी समझौते के माध्यम से न्यायालय में लंबित विभिन्न प्रकरणों के निराकरण हेतु 07 खंडपीठ का गठन किया गया।
प्रिंसिपल रजिस्ट्रार एवं सचिव उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में समस्त खंडपीठ में सिविल (एम.ए.सी.टी. आदि), रिट एवं क्रिमिनिल से संबंधित 441 प्रकरणों को सुनवाई हेतु रखा गया था। इनमें से कुल 117 प्रकरण निराकृत हुए और कुल मुआवजा राशि 85 लाख 84 हजार 300 रूपये के अवार्ड पारित किए गए।
Facebook Comments