इंदौर : बीते 4-5 दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। धीरे- धीरे ही सही पर संक्रमण के मामलों में कमीं आ रही है। ये इस बात का संकेत है कि अब हालात नियंत्रण में हैं। सोमवार 10 मई को संक्रमित मामलों से ज्यादा संख्या ठीक होने वाले मरीजों की रही। ये भी एक राहत की बात रही।
1651 नए संक्रमित मिले।
सोमवार को 7884 आरटी पीसीआर व 2435 रैपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 10219 सैम्पल्स की जांच की गई। 8323 निगेटिव पाए गए। 1651 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 124 रिपीट पॉजिटिव निकले, 121 जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए।
अब तक कुल 1 लाख 10 हजार पॉजिटिव।
आज दिनांक तक की बात करें तो अब तक कुल 12 लाख 76 हजार 943 सैम्पलों की जांच की गई है। 1लाख 30 हजार 110 पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि ज्यादातर मरीज ठीक हो चुके हैं।
1660 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
सोमवार को विभिन्न अस्पतालों से 1660 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1लाख 12 हजार 030 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं। 16860 का इलाज चल रहा है।
8 और मरीज हारे जिंदगी की जंग।
सोमवार को 8 और मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर इंदौर में अबतक कुल 1220 मरीज कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।