हारेगा कोरोना: संक्रमण पर काबू पाने की दिशा में बढ़ें कदम, 4 फीसदी से भी कम मिले पॉजिटिव…!

  
Last Updated:  June 2, 2020 " 04:26 am"

इंदौर : बीते तीन दिनों से कोरोना के संक्रमण पर लगाम कसती दिखाई दे रही है। सोमवार के जो आंकड़े सीएमएचओ कार्यालय ने जारी किए हैं, उनपर नजर डालें तो पता चलता है कि जो सैम्पल जांचे गए हैं उनके 4 फीसदी से भी कम संक्रमित पाए गए हैं। पहले संक्रमितों की तादाद 8 से 10 फीसदी निकल रही थी पर तीन दिनों से यह रेट लगातार गिर रहा है। ये उत्साहजनक संकेत है।

31 नए मरीज मिले, 4 फीसदी से भी कम।

सोमवार को 1440 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे। उनमें से 889 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। 827 सैम्पल इनमें निगेटिव पाए गए जबकि पॉजिटिव सैम्पल केवल 31 थे। इसका औसत देखा जाए तो ये 4 फीसदी से भी कम हैं। शेष 41 सैम्पलों के बारे में कोई खुलासा सीएमएचओ की ओर से नहीं किया गया है कि ये सैम्पल रिजेक्ट किए गए हैं या कुछ और कारण है।
बहरहाल, आज दिनांक तक कुल 37 हजार 524 सैम्पल्स की जांच हो गई है। इनमें से अब तक 3570 पॉजिटिव पाए गए हैं। आधे से ज्यादा ठीक भी हो गए हैं।

39 और मरीज डिस्चार्ज, 60 फीसदी के लगभग हुए ठीक।

सोमवार को विभिन्न कोविड अस्पतालों से 39 और मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर आज दिनांक तक कुल 2029 मरीज कोरोना को शिकस्त देकर घर लौट गए हैं। देखा जाए तो ठीक होनेवालों की तादाद लगभग 60 फीसदी तक पहुंच गई है।1403 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है।

3 और मरीज हारे जिंदगी की जंग।

सोमवार को 3 और मरीज कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 138 मरीज कोरोना से संघर्ष करते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *