ऑटो इंडस्ट्री के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए इंदौर में होगा ऑटो शो

  
Last Updated:  April 26, 2022 " 06:51 pm"

28 अप्रैल से शुरू होगा तीन दिवसीय ‘मध्य प्रदेश ऑटो शो 2022

इंदौर : मध्यप्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के सिलसिले में इंदौर में पहली बार व्यापक स्तर पर मध्यप्रदेश ऑटो शो का आयोजन किया जाएगा यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 28 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। ऑटो शो में 30 अप्रैल तक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न बैठके तथा अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यह कार्यक्रम इंदौर एयरपोर्ट के पास सुपर कॉरिडोर स्क्वायर पर आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश शासन के मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीआईडीसी) द्वारा किया जा रहा है।

पहले दिन होंगे यह कार्यक्रम।

मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर के एमडी रोहन सक्सेना ने बताया कि ‘मध्य प्रदेश ऑटो शो 2022’ का शुभारंभ 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगा। इसके बाद क्रेता-विक्रेता की बैठक व “ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा भारत के आर्थिक विकास को गति देने” के विषय पर सेशन आयोजित किया जाएगा। शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

मुख्यमंत्री चौहान सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी होंगे शामिल।

ऑटो शो के दूसरे दिन 29 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। सुबह 11:15 बजे औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद डीपीआईआईटी केंद्र सरकार के सचिव अनुराग जैन, एसीएमए के डायरेक्टर जनरल विनी मेहता, एसआईएएम के वाइस प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल, सीआईआई पश्चिम क्षेत्र के चेयरमैन सुनील चोरडिया अपने विचार रखेंगे। मध्य प्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी अपना संबोधन देंगे। दोपहर 12:10 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। आभार प्रदर्शन एमपीआईडीसी एमडी जॉन किंग्सली द्वारा किया जाएगा।

दोपहर 12:35 बजे अतिथियों द्वारा एमपी ऑटो शो एग्जीबिशन का अवलोकन किया जाएगा। दोपहर 2:00 बजे क्रेता विक्रेता मीटिंग आयोजित की जाएगी तथा दोपहर 3:30 बजे ग्रीन मोबिलिटी विषय पर सेमिनार होगा।

तीसरे दिन होंगे यह कार्यक्रम।

ऑटो शो-2022 के अंतिम दिन 30 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे “रेसिलियंस एंड ग्रोथ ऑफ ऑटो एमएसएमई एंड स्टार्टअप्स इन पोस्ट कोविड-19 एरा” विषय पर सेशन आयोजित किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे सीआईआई मालवा जोन के चेयरमैन सौरभ सिंह मेहता, दोपहर 12:45 बजे औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला तथा 12:55 बजे मध्य प्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव अपने विचार रखेंगे।इस दौरान राज्य में औद्योगिक विकास के लिए विकसित पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जानकारी दी जाएगी। दोपहर 1 बजे आभार प्रदर्शन एमपीआईडीसी एमडी जॉन किंग्सली द्वारा किया जाएगा। 30 अप्रैल को शाम 6 बजे एमपी ऑटो शो 2022 कार्यक्रम का समापन होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *