हिंदी योद्धा डॉ. वेदप्रताप वैदिक को साहित्यकारों ने अर्पित की शब्दांजलि

  
Last Updated:  April 10, 2023 " 05:49 pm"

कबीर भजनों के जरिए भी दी गई स्वराजलि।

मातृभाषा उन्नयन संस्थान एवं श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति ने किया आयोजन।

इंदौर : हिन्दी योद्धा, वरिष्ठ पत्रकार, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के संरक्षक डॉ. वेदप्रताप वैदिक को
श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति और मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित ‘शब्दांजलि’ कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। साहित्य और पत्रकारिता जगत की हस्तियों ने पत्रकारिता और हिंदी साहित्य में डॉ. वैदिक के योगदान को याद करते हुए उन्हें शब्द सुमन अर्पित किए।

डॉ. वैदिक को श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना, मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के प्रधानमंत्री अरविंद जवलेकर, हिन्दी परिवार के अध्यक्ष हरेराम बाजपेयी, वीणा के सम्पादक राकेश शर्मा, विचार प्रवाह साहित्य मंच के अध्यक्ष मुकेश तिवारी, कबीर जन विकास समूह के डॉ. सुरेश पटेल, म.प्र. लेखक संघ से सदाशिव कौतुक, साहित्य परिषद् के अध्यक्ष त्रिपुरारीलाल शर्मा, वामा साहित्य मंच की डॉ. प्रतिभा जैन, विद्याजंलि भारत से दामोदर वीरमाल, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेश यशलहा, साहित्यकार जनार्दन शर्मा व अखण्ड संडे के मुकेश इन्दौरी शामिल थे।सभा का संचालन मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने किया।

इस मौके पर लाखन मण्डलोई, विक्रम सिंह बारदिया और उनकी मंडली द्वारा कबीर भजनों की प्रस्तुति के माध्यम से डॉ. वैदिक को स्वरांजलि भी अर्पित की गई।

कार्यक्रम में डॉ. वैदिक के छोटे भाई श्वेतकेतु वैदिक, भतीजे सौरभ वैदिक, शुभम वैदिक, हिन्दी साहित्य समिति के पदाधिकारी अनिल भोजे, प्रो. पुष्पेंद्र दुबे, घनश्याम यादव, राजेश शर्मा, छोटेलाल भारती, कमलेश पाण्डेय, मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र कोपरगाँवकर, लक्ष्मीकान्त पण्डित, वाणी जोशी व हर्ष जैन मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *