अभिनव कला समाज में दस दिनी उत्सव का श्रीगणेश।
इंदौर : अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी जोगी विजेंद्र नाथ ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर महासंघ देश भर में जन-जागरण अभियान चला रहा है। महासंघ के पदाधिकारी देश के तमाम प्रमुख नेताओं से भेंट कर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
अभिनव कला समाज एवं स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के गणेश उत्सव के शुभारम्भ अवसर पर जोगी विजेंद्र नाथ ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारी केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्वतंत्रदेव सिंह, रामदास आठवले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, उप मुख्यमंत्री वृजेश पाठक, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आदि नेताओं से मुलाक़ात कर चुके हैं। इन नेताओं के समक्ष भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने, गौमाता के मास का निर्यात बंद करने, हिन्दुओं की बहन-बेटियों के साथ दुराचार करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग रखी गई है।
श्री जोगी ने बताया कि महासंघ की प्रदेश इकाई ने बुधवार को झाबुआ जिले का व्यापक दौरा कर धर्म, संस्कृति और पर्यावरण जागृति के लिए जन-जागरण अभियान चलाया। मध्य प्रदेश में महासंघ के अन्य पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
विघ्नहर्ता के पूजन व आरती में लिया भाग।
इस अवसर पर श्री जोगी ने अभिनव कला समाज परिसर में विराजित विघ्नहर्ता श्री गणेश का पूजन कर आरती में भाग लिया।
प्रारम्भ में श्री जोगी का स्वागत प्रवीण कुमार खारीवाल, गणेश एस चौधरी, कमल कस्तूरी, बालकृष्ण सनेचा, अजय भट्ट, विजय गुंजाल, आकाश चौकसे, सोनाली यादव, विवान सिंह राजपूत, रवि चावला, गगन चतुर्वेदी, शैलेन्द्र श्रीमाल, सुनील जोशी, रूपेश कटारिया, जेम्स पाल, अल्पेश शर्मा, प्रवीण धनोतिया, प्रभात जैन, अमित पंजवानी, बंसी लालवानी आदि ने किया। अंत में राकेश द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया।