हेलमेट जागरूकता रोको-टोको अभियान के आठवां सप्ताह में गुमास्ता नगर पहुची यातायात प्रबंधन पुलिस।
रहवासी संघ पदाधिकारी, पार्षद, सहित वरिष्ठजन और रहवासियों ने वाहन चालकों से हेलमेट धारण करने का किया अनुरोध।
इंदौर : यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की विभिन्न टीमों द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करने हेतु रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को “यातायात प्रबंधन जोन-1” के गुमास्ता नगर क्षेत्र में यातायात प्रबंधन पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया। एसीपी अजीत सिंह चौहान, निरीक्षक अनिता देअरवाल,निरीक्षक अर्जुन पंवार ने ब्रीफिंग कर कॉलोनी में आने-जाने वाले चिन्हित 17 पॉइंट पर अपनी टीम को तैनात किया। टीम द्वारा स्टॉपर्स, बेरिकेट लगाकर बैनर , माइक से एनाउंसमेंट के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने की अपील की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिधि एवं रहवासी सम्मिलित हुए।
डीसीपी, यातायात प्रबंधन मनीष कुमार अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। मुझे खुशी है कि रहवासी आगे आकर इस अभियान से जुड़ रहे हैं। माता- पिता अपने बच्चों को और बच्चे अपने पेरेंट्स को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार ने कहा जब अचानक फोन आता है और कोई कहता है कि आपका अपना सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया तो सोचिए क्या बीतती है। हमे सड़क सुरक्षा के प्रति अति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। हर साल लाखों लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो रही है। हमें यातायात नियमो के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है।
क्षेत्रीय पार्षद कमल लड्डा ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा यह सराहनीय प्रयास किया जा रहा है और हम सभी इसमे पूरी तरह सहयोग करेंगे।
संस्था बरगद के अध्यक्ष एवं इंदौर जिला माहेश्वरी समाज के प्रचार मंत्री अजय सारडा ने भी वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान यातायात प्रबंधन पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त बसंत कौल, क्षेत्रीय पार्षद कमल लड्ढा, धीरेंद्र शुक्ला, सुश्री साधना, अंकित, जनप्रतिनिधि और रहवासियों ने सभी पॉइंट पर पहुँचकर जो दो पहिया वाहन चालक हेलमेट धारण कर वाहन चला रहे थे उन्हें चॉकलेट, फूल देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया। कुछ वाहन चालक बिना हेलमेट के घर से तो निकले तो टीम ने उन्हें घर से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की हिदायत देते हुए वापस भेज दिया। कुछ ही देर बाद वाहन चालक घर से हेलमेट पहनकर आये और हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का वादा किया। जिन वाहन चालको को पुलिस द्वारा वापस किया जा रहा था, उनका नाम और वाहन नम्बर की जानकारी भी रजिस्टर में दर्ज की जा रही थी। हवासियों ने डीसीपी, यातायात प्रबंधन को आश्वस्त किया की हम इस सार्थक पहल का समर्थन करते हुए अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करेंगे।