होली पर अग्रवाल समाज ने निकाली फाग यात्रा

  
Last Updated:  March 15, 2025 " 01:47 am"

इंदौर : अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा इंदौर के समस्त अग्र बंधुओ के लिए द्वितीय फाग यात्रा का आयोजन किया था।
केंद्रिय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, यात्रा संयोजक नवीन बागड़ी ने बताया की गुलाल और फूलों की होली के साथ राज कॉम्प्लेक्स छावनी से भव्य फाग यात्रा निकली जिसमें अग्रवाल समाज के बच्चें, महिला पुरुष रंग बिरंगी वेश पहनावें शामिल हुए थे। सभी एक दुसरें को रंग व गुलाल लगा रहें थे। फाग यात्रा ने फूल गुलाल और सूखे रंगों की बारिश माहौल में मस्ती के रंग घोल रही थी। युवतियां व महिलाएं होली के गीतों पर डांस करते हुए होली के उल्लास को अभिव्यक्त कर रहीं थीं।
बैंड, बग्घी और डीजे के साथ ही भजन गायक द्वारा गाए जा रहे भजन मथुरा – वृंदावन सा दृश्य उपस्थित कर रहे थे। फाग यात्रा में शिव पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान आदि की वेशभूषा धारण किए लोग आकर्षण का केंद्र बनें रहें।फाग यात्रा का समापन कच्छ पाटीदार धर्मशाला पर हुआ। प्रथम आने वाले 100 महिला एवं 100 पुरुषों को विशेष उपहार दिए गए।

फाग यात्रा प्रभारी नवीन बागड़ी,प्रयोग गर्ग,अरविंद वेल्यूअर,राजेश अग्रवाल इंजीनियर,शीतल संजय तोड़ीवाला,पुष्पा किशन गुप्ता,नंदकिशोर कंदौई,मनोज बंसल पंप,समिति पदाधिकारी- राजेश बंसल पंप अध्यक्ष
पवन सिंघल,महामंत्री नारायण अग्रवाल,उपाध्यक्ष , पूर्व अध्यक्ष,गोविंद सिंघल, अरविंद बागड़ी, संजय बाँकडा, किशोर गोयल, संतोष गोयल, विष्णु बिंदल,कुलभूषण मित्तल(कुक्की), पी.डी.अग्रवाल (महू),गणेश गोयल,राम ऐरन,अविनाश अग्रवाल (ओयस्टर), संजय अग्रवाल (नखराली), नितिन अग्रवाल (महू), प्रवेश अग्रवाल (सौम्या ग्रुप), विनोद सिंघानिया, जगदीश गोयल (बाबा श्री), प्रकाश अग्रवाल (जेड ब्लैक), मदन अग्रवाल (गरोठ), नितिन अग्रवाल (अपेक्स)दिनेश बंसल (जूनी इंदौर), रितेश मित्तल (बारदान), महेश अग्रवाल (वैल्यूअर), मनोज अग्रवाल (अन्नपूर्णा), संदीप गोयल ( ऑटो), नितिन अग्रवाल (एअरपोर्ट), राजेश मित्तल (मालवामिल),संजय बद्रुका (प्रापर्टी),के.के. गोयल (कॉन्टेक्टर), शरद गोयल (जनपद)पिंकी रवि अग्रवाल्र, प्रज्ञा निलेश अग्रवाल,राधा राजेन्द्र अग्रवाल, विनोद वर्षा बंसल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज जन फाग यात्रा में शामिल हुए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *