इंदौर : शराब कारोबारी और गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष रिंकू भाटिया को पुलिस ने इंदौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है । भाटिया पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। भाटिया को एसडीएम धार नवजीन पंवार और तहसीलदार राजेश भिडे पर शराब माफिया द्वारा किए गए हमले में आरोपी बनाया गया था । एफआईआर में नाम जुड़ते ही पुलिस ने 20 सितंबर को इंदौर स्थित भाटिया के घर में दबिश दी थी लेकिन मामले की भनक लगने के बाद भाटिया अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। इसके बाद भाटिया पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। फिलहाल भाटिया को धार पुलिस इंदौर से धार लेकर रवाना होगी, जहा उससे मामले में पूछताछ की जाएगी।
Facebook Comments