इंदौर : पलसीकर कॉलोनी स्थित श्री दत्त माउली सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान में चल रहे 7 दिवसीय श्री दत्त जयंती उत्सव के अन्तर्गत मंगलवार को 101 भक्तों द्वारा श्रीरंग अवधूत स्वामी महाराज द्वारा गुजराती भाषा मे रचित श्री दत्त बावनी के 2100 पाठ किए गए। श्री दत्त बावनी में गुरु चरित्र का सारांश 52 श्लोकों में समाहित किया गया है इसीलिए दत्त बावनी का एक पाठ सम्पूर्ण गुरुचरित्र के पाठ के समक्ष माना जाता है।
संस्थान परिसर में सुबह श्री गुरु चरित्र का पारायण पुरुषों द्वारा और श्री द्विसहस्त्री गुरु चरित्र का पारायण महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।
Facebook Comments