इंदौर : कैमरा क्लब ऑफ इंदौर के सचिव अखिल हार्डिया को इंडिया इंटरनेशनल फोटोग्राफिक काँसिल , दिल्ली का सर्वोच्च सम्मान फेलोशिप (FIIPC) और श्रीराम चौहान को एसोसीएटशिप (AIIPC) प्राप्त हुआ है। ये जानकारी कैमरा क्लब के महेंद्र राठौर और अजय जायसवाल ने दी।
उन्होनें बताया कि उक्त सम्मान के लिए निश्चित संख्या में विभिन्न राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय फ़ोटो प्रतियोगिताओं में फोटो प्रदर्शन के आधार पर 20 फोटो बड़े आकार के प्रिंट पोर्टफोलियो के साथ आवेदन करना होता है। पांच वरिष्ठ छायाकारों के निर्णायक मंडल द्वारा मतों के आधार पर सम्मान के लिए फोटोग्राफरों का चयन किया जाता है।
कोविड के चलते सम्मान की विधिवत घोषणा ” वर्ल्ड फोटोग्राफी डे ” के अवसर पर जूम मीटिंग के द्वारा की गयी। मीटिंग में यह घोषणा इंडिया इंटरनेशनल फोटोग्राफिक काउंसिल के फाउंडर प्रेसिडेंट वरिष्ठ छायाकार ओपी शर्मा ने की। श्री हार्डिया को इसी संस्था का यह तीसरा सर्वोच्च सम्मान है।
स्थिति सामान्य होने पर दिसंबर माह में नई दिल्ली में समारोह आयोजित कर सम्मान स्वरूप सर्टिफिकेट मेडल आदि दिए जाएंगे।
हार्डिया और चौहान को इंडिया इंटरनेशनल फोटोग्राफिक कॉउंसिल का सर्वोच्च सम्मान
Last Updated: August 23, 2020 " 02:20 pm"
Facebook Comments