12 लाख से अधिक पौधे जीवित रखने का भी रिकॉर्ड बनाएगा इंदौर : मंत्री विजयवर्गीय

  
Last Updated:  August 2, 2024 " 01:21 am"

17 दिन के अंदर आत्मनिर्भर हुए रेवती रेंज क्षेत्र में लगाए पौधे ।

सभी पौधों में अब फूटने लगीं नई कोपलें।

कोई मुरझाया नहीं, यही बड़ी सफलता।

इंदौर : स्वच्छता, स्वाद एवं सुशासन के बाद इंदौर की पहचान अब ग्रीन सिटी के रूप में हो रही है। मैं यह कहते हुए गर्व से भरा हूं कि रेवती रेंज पर हमनें जो 12 लाख 40 हजार पौधे लगाकर विश्व कीर्तिमान बनाया था, उसके अब सुखद एवं सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। यह बात मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही। वे गुरुवार को रेवती रेंज पर हुए पौधरोपण का अवलोकन करने पहुंचे थे।

इस अवसर पर उन्होंने लगाए गए पौधों की सेहत देखी और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कनेर में आने लगे फूल।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हमने रेवती रेंज पर पौधरोपण का जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, उनमें से एक भी पौधा मुरझाया नहीं है। कनेर में फूल आ गए हैं। ये इतनी अच्छी फुलवारी होगी, जब यहां लाखों पौधों में फूल लगेंगे। यह एक बेहतरीन सेल्फी पाइंट होगा।

सुगंध से महक उठेगा पूरा इलाका।

उन्होंने कहा, 17 दिन के अंदर आत्मनिर्भर हो गए हैं। नई कोपलें फूटने लगी हैं। एक भी पौधा मुरझाया नहीं, यह हमारी बड़ी सफलता है। हमने मधु कामिनी के साढ़े सात लाख पौधे लगाए हैं, इनमें फूल आना शुरू हो गए हैं, जब इन साढ़े सात लाख पौधों में फूल लगेंगे तो पूरा इलाका महक उठेगा।लोग यहां आकर प्रसन्न हो जाएंगे।

इंदौरवासियों को दी बधाई।

विजयवर्गीय ने कहा, मैं इंदौरवासियों को बधाई देता हूं कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों में से एक भी पौधा मुरझाया नहीं है। ये अभियान जनता के सहयोग से ही सफल हो रहा है। हम रिकॉर्ड बनाएंगे एक बार फिर कि हमने 12 लाख 40 हजार पौधे सौ फीसदी ​जीवित रखे हैं। इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *