इंदौर : थाना विजयनगर में दर्ज धोखाधड़ी के प्रकरण में 16 माह से फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने बन्दी बनाया है।आरोपी का नाम वसीम पिता अब्दुल रशीद उम्र 36 वर्ष निवासी मकान नंबर 331 कल्लू का बाड़ा पाटनीपुरा इंदौर बताया गया है। उसके विरुद्ध थाना विजयनगर में अपराध क्रमांक 1198/21 धारा 420, 467, 468, 447, 448, 34 भादवि में दर्ज है। आरोपी को विजय नगर पुलिस के हवाले कर कर दिया गया है।
Facebook Comments