इंदौर : कोरोना संक्रमण में लगातार उतार- चढ़ाव आ रहा है। कभी लगता है, संक्रमण कम हो रहा है पर अगले ही दिन संक्रमण में उछाल आ जाता है। शुक्रवार 8 अक्टूबर को संक्रमण का ग्रोथ रेट बढ़कर 19 फीसदी के ऊपर पहुंच गया। इसी के साथ मौत के आंकड़ों में भी सतत इजाफा हो रहा है।
439 नए संक्रमित मामले आए सामने।
शुक्रवार को 1683 सैम्पल लिए गए थे। 2279 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1833 निगेटिव पाए गए। 439 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। आज दिनांक तक कुल 329778 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 28638 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं।
7 मरीजों की मौत की पुष्टि।
शुक्रवार को 7 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 628 मरीजों की मौत हो चुकी है।
189 मरीजों को कोरोना से मिला छुटकारा।
शुक्रवार को 189 मरीज कोरोना से मुक्त होकर घर लौटे। इसी के साथ अब तक कुल 24024 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरने में सफल रहे हैं।