अंचल के पत्रकार मीडिया संस्थानों की रीढ़ होते हैं

  
Last Updated:  June 27, 2023 " 06:00 am"

स्टेट प्रेस क्लब म.प्र. की संभागीय कार्यशाला में बोले अतिथिगण।

संभाग के 30 सक्रिय पत्रकारों का किया गया सम्मान।

400 मीडियाकर्मियों को हेलमेट भेंट किए गए।

पौधरोपण अभियान का किया गया शुभारंभ।

इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा संभागीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन पेटलावद में किया गया। समारोह में ग्रामीण पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर 400 मीडियाकर्मियों को हेलमेट भेंट किए गए और पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।

अंचल के पत्रकार मीडिया संस्थानों की रीढ़ होते हैं।

एक मैरिज गार्डन में आयोजित इस समारोह में अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता का महत्व सदा से रहा है। अंचल के पत्रकार मीडिया संस्थानों की रीढ़ की हड्डी होते हैं। अतिथियों ने कहा कि महानगरों के मीडियाकर्मी वक्त के साथ चल रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अंचलों में नई तकनीक और नए तौर-तरीकों का अभाव नजर आता है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से कलमकार नई विधा से अवगत होते हैं।

कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य, पराक्रम सिंह शेखावत, पारुल केसवानी, रचना जौहरी, वीरेन्द्र व्यास, चंद्रभानसिंह भदौरिया, अंकुर जायसवाल, एवं शीतल रॉय मौजूद थेे। सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में सांसद गुमानसिंह डामोर, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, पूर्व राज्यमंत्री निर्मला भूरिया, पद्मश्री रमेश परमार एवं शांति परमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी।

इनका हुआ सम्मान :-

कार्यक्रम में झाबुआ-अलीराजपुर सहित इंदौर संभाग के आठों जिलों के सक्रिय पत्रकारों का सम्मान किया गया।इनमें महेशचंद्र जानी, वीरेन्द्र व्यास, चंद्रभानसिंह भदौरिया, निकलेश डामर, मुकेश परमार, पवन नाहर, मनीष गिरधानी, सलीम शैरानी, हरिशंकर पंवार, मनोज पुरोहित, अनिल श्रीवास्तव, संजय जैन, बंशीलाल शर्मा, राजेश सोनी, प्रदीप पुरोहित, संदीप जैन राजरतन, सत्यनारायण शर्मा, हरीश यादव, उमेश चौहान,संदीप मेहता,निर्मल व्यास,मनोज जानी।संदीप कुशवाह,जैद अहमद, वीरेन्द्र वशिदे,कैलाश मुकाती, अनिल तोमर,पन्नालाल गेहलोत, अता मोहम्मद,दिनेश पटेल, आमिर शेख,अभिषेक जायसवाल,अभिषेक सिसौदिया एवं सुदेश गुप्ता को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक बी. प्रसाद वैरागी, सुरेश मुलेवा, सुनील खोडे, निलेश सोनी, शान ठाकुर, सुनील भंडारी,नरेश भडेवरा, दीपक,मनोज जानी एवं धर्मेन्द्र पांचाल ने किया।अतिथियों को स्मृति चिन्ह रवि चावला, सुदेश गुप्ता, अजय भट्ट, अशोक रघुवंशी, मोहनलाल मंत्री, राजवीरसिंह होरा, प्रवीण धनोतिया, गगन चतुर्वेदी, विजय गुंजाल एवं संतोष रुपिता ने भेंट किए।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार पराक्रमसिंह शेखावत एवं अंकुर जायसवाल ने स्टेट प्रेस क्लब म.प्र. के पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। आयोजन समिति ने दोनों अतिथियों को जामुन के पौधे भेंट किए। समारोह स्थल के आसपास 51 पौधे लगाए गए।

400 हेलमेट किए भेंट।

पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन ने स्टेट प्रेस क्लब म.प्र. के हेलमेट वितरण अभियान के तहत कार्यक्रम में शिरकत करने आए मीडियाकर्मियों को हेलमेट भेंट किए। श्री जैन ने इस प्रयास को सुरक्षा के लिहाज से अहम बताया एवं शुभकामनाएं दी।
आदिवासी संस्कृति से स्वागत : समारोह स्थल पर आने वाले समस्त अतिथि एवं मीडियाकर्मियों का आदिवासी नृत्य दल द्वारा स्वागत किया गया। 15 सदस्यीय नृत्य दल ढोल, मादल और थाली की थाप पर सभी अतिथियों को मुख्य द्वार से मंच तक लेकर आए। अतिथियों को साफ बांधकर सम्मानित भी किया गया।

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पद्मश्री रमेश परमार एवं शांति परमार द्वारा निर्मित गुड्डा-गुड्डी स्मृति स्वरूप अतिथियों को भेंट किए गए। गत माह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परमार दंपत्ति को पिछले 30 वर्षों से इस विधा में संलग्न रहने के उपलक्ष्य में पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इनकी कलाधर्मिता की तारीफ कर चुके हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *