19 मार्च को निकाली जाएगी भगवा पुरुषार्थ यात्रा

  
Last Updated:  March 17, 2023 " 10:18 pm"

21 रथ और 11 हजार वाहन होंगे शामिल।

भगवा यात्रा के जरिए बीजेपी नेता नानूराम कुमावत क्षेत्र क्रमांक 5 से जता रहे दावेदारी।

इंदौर : चुनावी वर्ष को देखते हुए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से दावेदारी जताने वाले नेता सक्रिय हो गए हैं। अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए वे धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों की मेजबानी में भी जुटे हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 से टिकट की दावेदारी जता रहे बीजेपी नेता नानूराम कुमावत ने गुड़ी पड़वा से प्रारंभ हो रहे भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में विशाल भगवा पुरुषार्थ यात्रा निकालने का ऐलान किया है। संस्था पुरुषार्थ के बैनर तले रविवार 19 मार्च को निकाली जा रही इस भगवा यात्रा में 21 रथ और 11 हजार वाहन शामिल होंगे। यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

संस्था पुरुषार्थ के अध्यक्ष नानूराम कुमावत ने बताया कि भगवा पुरुषार्थ यात्रा सामाजिक एकात्मता का संदेश देने के लिए निकाली जा रही है जिसमें सभी समाजों की सहभागिता रहेगी। यात्रा में 6 वाहिनी चलेंगी जिसमें महिला वाहिनी, चार पहिया खुले वाहन, सामान्य वाहन, दो पहिया वाहन और डीजे वाहन शामिल हैं।

इन मार्गों से गुजरेगी भगवा पुरुषार्थ यात्रा।

श्री कुमावत ने बताया कि भगवा यात्रा एमआर 10 बायपास स्थित लाभ गंगा गार्डन के सामने से 19 मार्च को सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी। वहां से स्टार चौराहा, खजराना रिंग रोड चौराहा, बंगाली, पिपल्याहाना, मुसाखेड़ी से आजाद नगर गोल चौराहा होते हुए शिवाजी प्रतिमा पहुंचेगी। वहां से गीता भवन चौराहा, पलासिया, एलआईजी, पाटनीपुरा, मालवा मिल, वीर सावरकर प्रतिमा, हुकुमचंद घंटाघर से एमजी रोड, रीगल तिराहा, शास्त्री ब्रिज होते हुए राजवाड़ा स्थित अहिल्या प्रतिमा पर पहुंचकर समाप्त होगी।उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल होने के लिए संत महात्माओं, समाजसेवियों, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित तमाम मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और नेताओं को निमंत्रित किया गया है।

यात्रा को अनुमति का इंतजार।

यात्रा मार्ग संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरने से जिला व पुलिस प्रशासन भी पसोपेश में है। इसके चलते यात्रा को अभी तक हरी झंडी नहीं दी गई है। आयोजक नानूराम कुमावत ने माना कि अभी तक भगवा यात्रा को प्रशासन की हरी झंडी नहीं मिल पाई है पर वे आश्वस्त हैं कि अनुमति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन यात्रा मार्ग में कोई बदलाव सुझाता है तो वे उसपर विचार करेंगे।

11 सौ कार्यकर्ता ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे।

भगवा यात्रा में हजारों वाहनों के शामिल होने से शहर के यातायात का कचूमर निकलने की पूरी आशंका है पर आयोजक नानूराम कुमावत इस बात से इंकार करते हैं। उनका कहना है कि ट्रैफिक बाधित न हो इसलिए भगवा यात्रा रविवार को निकाली जा रही है।इसके अलावा यात्रा मार्ग और चौराहों पर 11 सौ से अधिक कार्यकर्ता तैनात रहकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाए रखने में सहयोग करेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *