20 करोड़ की लागत से होगा जवाहर मार्ग से चन्द्रभागा तक सड़क का निर्माण
Last Updated: December 18, 2020 " 01:51 am"
इंदौर : जवाहर मार्ग से साउथ तोड़ा होते हुए चंद्रभागा पुल तक बनने वाली सड़क के प्रथम चरण के कार्य का शुभारंभ शुक्रवार 18 दिसंबर को शाम 4 बजे सांसद शंकर लालवानी और विधायक रमेश मेंदोला करेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहेंगे। इस सड़क का नामकरण भी ‘लाइफ लाइन’ के रूप में किया जाएगा क्योंकि यह सड़क शहर के मध्य क्षेत्र की यातायात समस्या हल करने के लिए प्रमुख सड़क होगी। नगर निगम दूसरे चरण में चंद्रभागा से पागनीसपागा तक इस सड़क के शेष भाग का निर्माण करेगा।