निगम परिषद में कांग्रेसियों का हंगामा संवैधानिक संस्था पर हमला है- बाबूसिंह

  
Last Updated:  June 15, 2019 " 11:51 am"

इन्दौर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी ने एक बयान जारी कर नगर निगम परिषद की बजट बैठक में कांग्रेसियों द्वारा किये गए हुड़दंग की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी गुंडों द्वारा निगम परिषद की बैठक में घुसकर हंगामा और मारपीट करना सिर्फ भाजपा पार्षद अथवा महापौर के विरुद्ध अपराध नहीं है। अपितु यह भारत के संविधान के तहत गठित संवैधानिक संस्था पर हमला है। श्री रघुवंशी ने कहा कि इस शर्मनाक हमले के बाद, नगर निगम कमिश्नर ने स्वतः पुलिस में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, दंगा करने तथा मारपीट एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए था। किंतु उनकी निष्क्रियता यह सिद्ध करती है, कि इस पूरे घटनाक्रम में उनका भी मौन समर्थन था। पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रदेश की कमलनाथ सरकार के आदेश पर षडयंत्र पूर्वक यह कांड किया गया ।
उन्होंने कहा कि भारी बहुमत से निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के बहुमत वाली नगर निगम परिषद को, समय पूर्व भंग करने की यह साजिश है जिसे किसी भी कीमत सफल नहीं होने दिया जाएगा।
बीजेपी के नगर अध्यक्ष गोपी नेमा ने भी निगम के बजट सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए हंगामें और दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना को निगम के इतिहास में काला धब्बा निरूपित किया। नेम ने कहा कि ये गुंडागर्दी ही कांग्रेस का असली चेहरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी कांग्रेस के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *