5 आवेदकों से ऑनलाइन की गई ठगी के लाखों रुपए क्राइम ब्रांच ने वापस कराए

  
Last Updated:  May 9, 2022 " 09:16 pm"

इंदौर : ऑनलाइन ठगी की 05 शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा आवेदकों के 01 लाख 98 हजार 100 रूपये सकुशल वापस कराए गए। ठग द्वारा आवेदकों के साथ अलग–अलग तरीके से झूठ बोलकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP प्राप्त कर ऑनलाइन फ्रॉड किया गया था। क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित Cyber Helpline No. 704912-4445 पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर आवेदकों के रूपए रिफंड कराए गए।

इन आवेदकों के साथ हुई थी धोखाधड़ी।

  1. आवेदक अकरम निवासी इंदौर द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट चेक करने के लिए गूगल पर ICICI bank का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते हुए ठग से संपर्क हुआ। ठग द्वारा स्वयं को बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताकर आवेदक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP ले ली गई और आवेदक के साथ 80,800/– रुपए की ठगी कर ली गई। ठगी गई राशि को No broker डॉटकॉम पर ट्रांसफर कर लिया गया, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम की ने ICICI बैंक और No broker डॉटकॉम से संपर्क कर ₹ 80,800 आवेदक के बैंक खाते में सकुशल वापस कराएं।
  2. आवेदिका सपना निवासी इंदौर का Axis Bank का credit card ब्लॉक करने के लिए Google पर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने पर फ्रॉड व्यक्ति से संपर्क हुआ जिसने आवेदिका को झूठ बोलकर स्वयं को बैंक क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताया। उसने आवेदिका के क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP लेकर आवेदिका के साथ 19,000/– रुपए की ठगी की। ठगी गई राशि को Fone Paisa अकाउंट पर ट्रांसफर कर लिया, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा Fone Paisa से संपर्क कर ₹19,000 आवेदिका के बैंक खाते में सकुशल वापस कराएं गए।
  3. आवेदक धर्मेश द्वारा यात्रा के लिए यात्रा डॉटकॉम के नाम से एक ऑफर Google पर सर्च करते हुए देखा। संबंधित फर्जी लिंक पर क्लिक करते ही आवेदक का संपर्क ठग व्यक्ति से हुआ। ठग द्वारा आवेदक से उसके बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP प्राप्त कर आवेदक के 17,700/– रुपए की ठगी की गई थी। जिसपर क्राइम ब्रांच द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा एवं यात्रा डॉटकॉम से संपर्क कर ₹17,700 आवेदक के बैंक खाते में सकुशल वापस कराए गए।

4.आवेदिका ललिता निवासी इंदौर को ठग द्वारा credit card बनवाने के नाम से संपर्क करते हुए आवेदिका ने ठग को नया क्रेडिट कार्ड बनवाने का मना करने के साथ ही स्वयं का SBI Bank का क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP ठग को बैंक कर्मचारी समझकर दे दी। ठग द्वारा आवेदिका के साथ 30,000/– रुपए की ठगी की गई और ठगी गई राशि को Pinnacle group के अकाउंट में ट्रांसफर कर ली, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा Pinnacle group और SBI bank से संपर्क कर ₹30,000 आवेदिका के बैंक खाते में सकुशल वापस कराए गए।

5.आवेदक दीपक को ठग द्वारा Axis Bank ke क्रैडिट कार्ड डिपार्टमेंट के नाम से कॉल कर कहा की आपके क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट आए हैं, उसे अनलॉक करने के लिए Link भेजी है, उसमें डिटेल्स भेजकर अनलॉक करें,आवेदक द्वारा फर्जी लिंक पर क्लिक कर ओपन फॉर्म में क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP भरते ही ठग द्वारा आवेदक के खाते से ₹50,600/– की ठगी कर ली गई । ठगी गई राशि को फेडरल बैंक से लिंक Paytm वॉलेट खाते पर ट्रांसफर किया गया था। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा फेडरल बैंक एवं paytm से संपर्क कर ₹50,600/– आवेदक के बैंक खाते में सकुशल वापस कराए गए।

क्राइम ब्रांच ने आम लोगों को सूचित किया है की अनजान व्यक्ति के द्वारा कॉल / मैसेज व लिंक के माध्यम से आपकी बैंक संबंधि जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड व OTP आदि मांगने पर कभी किसी से शेयर ना करे। अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *