2030 तक इंदौर की जीडीपी 02.70 लाख करोड़ रुपए तक ले जाने का ब्लूप्रिंट तैयार

  
Last Updated:  January 27, 2025 " 01:28 pm"

सांसद शंकर लालवानी ने उद्योगपतियों के साथ ब्लूप्रिंट पर चर्चा की, 5 प्रमुख सेक्टर्स से आएगी बड़ी ग्रोथ।

इंदौर को शीर्ष शहरों में शामिल करने का लक्ष्य। इंदौर एवं आसपास 2 लाख करोड़ रु के इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य जारी।

इंदौर : भारत का सबसे तेजी बढ़ता हुआ शहर है इंदौर। अब 2030 तक इंदौर की जीडीपी दोगुना करने की महती योजना पर काम किया जा रहा है।

इस संदर्भ में सांसद लालवानी ने उद्योगपतियों के साथ एक ब्लूप्रिंट पर चर्चा की। सांसद सेवा संकल्प के तहत आयोजित इस बैठक में आईटी, फार्मा, टेक्सटाइल, फ़ूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर्स को बढ़ावा देने की रणनीतियों पर चर्चा की गई।

ये बैठक आमतौर पर होने वाली बैठकों से अलग थी, जहां इंडस्ट्री से सिर्फ सुझाव लेने के बजाय सांसद शंकर लालवानी ने अपनी टीम के सहयोग से पिछले 4 महीनों की मेहनत के बाद एक ब्लूप्रिंट इंडस्ट्री के साथ साझा किया। इस ब्लूप्रिंट पर विभिन्न उद्योगों से जुड़े लोगों ने अपनी राय रखी।

सांसद लालवानी ने उद्योगपतियों के साथ ब्लूप्रिंट साझा करते हुए कहा कि इंदौर के पास विकास का अभूतपूर्व अवसर है। केंद्र, राज्य और एमपीआईडीसी समेत सभी स्टेकहोल्डर्स मिलकर काम करेंगे।
एमपीआईडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश राठौर ने सांसद लालवानी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सभी स्टेकहोल्डर्स एक मंच पर आए हैं और इंदौर तरक्की की उड़ान के लिए तैयार है।

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जयंतीलाल भंडारी ने तैयार किए गए ब्लूप्रिंट के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंदौर उम्मीदों का शहर है और जीडीपी दोगुनी करने की पूरी संभावनाएं है।

सांसद सेवा संकल्प से सावन लड्ढा ने पिछले 5 सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के बारे में बताते हुए कहा कि सांसद लालवानी के नेतृत्व में इंदौर में जबरदस्त काम हुए हैं।

सिद्धांत नाहटा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्रोथ के लिए चुने गए 5 सेक्टर्स और जीडीपी डबल करने के लिए आवश्यक प्लान पर चर्चा की।

बताया गया कि आने वाले वक्त में हर सेक्टर की अलग बैठक होगी और एक कमेटी भी बनाई जाएगी। साथ ही, रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स, एजुकेशन समेत कई अन्य सेक्टर्स से जुड़े लोगों की भी बैठक होगी।

सांसद सेवा संकल्प की ओर से तैयार किए गए ग्रोथ डॉक्यूमेंट में प्रेस्टीज इंस्टीटूट के एमबीए फैकल्टी डॉ दीपक जारोलिया, चिन्मय मांजरेकर, पब्लिक पॉलिसी कंसल्टेंट अनुराग सिंह सिकरवार, विशाल गिदवानी और आलोक वाणी की प्रमुख भूमिका रही है।

कार्यक्रम में आईटी, फार्मा, फ़ूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल और टेक्सटाइल समेत कई इंडस्ट्रीज के प्रमुख बिजनेसमैन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *