2035 को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी इंदौर विकास योजना

  
Last Updated:  July 6, 2021 " 11:48 pm"

इंदौर : आगामी 2035 को ध्यान में रखते हुए इंदौर विकास योजना तैयार की जाएगी। विकास योजना के प्रारूप को तैयार करने के लिए प्रारंभिक तैयारियाँ जारी हैं। इसी को लेकर इंदौर विकास योजना के बारे में गठित नियोजन एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ व आकाश विजयवर्गीय और संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश एस.के.मुदगल मौजूद थे।

बैठक में इंदौर विकास योजना 2021 के क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की गयी। बैठक में तय किया गया कि वर्ष 2035 की जरूरतों को ध्यान रखते हुए इंदौर की विकास योजना तैयार की जाएगी।

आगामी 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाएं य9जना।

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर में आगामी 50 वर्षों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की जाए। यह योजना दूरगामी सोच के साथ समग्र विकास के दृष्टिकोण से तैयार होना चाहिए। सांसद लालवानी ने कहा कि आगामी विकास योजना में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टेण्ड, कमर्शियल क्षेत्र सहित आमजन से जुड़ी विभिन्न मूलभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि विकास योजना 2021 के प्रावधानों का कितना पालन हुआ है, इसकी भी समीक्षा हो। यह देखा जाए कि हरियाली, खेलकुद, आमोद-प्रमोद आदि के प्रावधानों का कहाँ तक पालन हुआ है।

विकास योजना का बनाया जा रहा प्रारूप।

बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने विकास योजना के प्रारूप को तैयार करने के संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गठित समिति की बैठक अब नियमित होगी। विकास योजना का प्रारूप विस्तृत विचार-विमर्श, खुले संवाद से आम सहमति के साथ तैयार होगा। पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी। बैठक में बताया गया कि प्रारूप तैयार करने के लिए एनआरएससी हैदराबाद से सेटेलाइट ईमेज भारत सरकार की अमृत योजना के तहत तैयार हुई है। प्राप्त सेटेलाइट ईमेज का स्थल पर सत्यापन भी पूरा हो गया है। इसके आधार पर प्राप्त बेसमेप का परीक्षण किया जा रहा है।

बैठक में विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय और मालिनी गौड़ ने भी विकास योजना के प्रारूप तैयार करने के संबंध में अपने-अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश एस.के.मुदगल ने विकास योजना के प्रारूप तैयार करने के प्रावधानों की जानकारी दी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *