21 जून से प्रारंभ होगा भारतीय पत्रकारिता महोत्सव

  
Last Updated:  June 18, 2024 " 11:35 pm"

स्टेट प्रेस क्लब म. प्र. का तीन दिवसीय आयोजन ।

महोत्सव में प्रदेश और देश के सैकड़ों प्रिंट, इलेक्ट्रनिक और डिजिटल मीडिया पत्रकारों का होगा समागम।

मीडिया के ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर होगी बात।

देश के प्रतिष्ठित मीडिया कर्मियों का होगा सम्मान।

ए आई पर होगा स्मारिका का प्रकाशन।

इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब, म. प्र. का भारतीय पत्रकारिता महोत्सव 21 जून, शुक्रवार से साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में प्रारंभ होने जा रहा है जो 24 जून तक चलेगा।पत्रकारिता के इस तीन दिवसीय महाकुंभ में प्रदेश और देश के प्रिंट,इलेक्ट्रानिक, डिजिटल और नया मीडिया के सैकड़ों पत्रकार शिरकत करेगे । इस बार का मुख्य विषय है ‘भविष्य का भारत और मीडिया।’

यह जानकारी देते हुए स्टेट प्रेस क्लब म. प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल और कार्यक्रम संयोजक सुदेश तिवारी ने बताया कि तेजी से बदलते दौर में मीडिया की भूमिका भी बदल रही है। विश्वसनीयता से लेकर तकनीक तक में परिवर्तन हो रहा है। पुरानी पीढी की जगह, नई पीढी ने ले ली हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम ‘भविष्य का भारत और मीडिया की भूमिका’ पर लंबी चर्चा करें। इसीलिए इस बार इस बौद्धिक और सामाजिक महोत्सव का विषय ‘भविष्य का भारत और मीडिया’ रखा गया है।

तीन दिवसीय पत्रकारिता महोत्सव में होंगे कुल 09 बौद्धिक सत्र।

खारीवाल ने आगे बताया कि पत्रकारिता का यह महोत्सव वर्ष 2009 से प्रतिवर्ष आयोजित हो रहा है। इस बार महोत्सव का 16 वां संस्करण है।तीन दिवसीय महोत्सव में मीडिया के ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित संवाद के कुल 9 बौद्धिक सत्र होंगे। इसके अलावा 3 सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे ,जो रोजाना शाम 7.30 बजे से जाल सभागार में सम्पन्न होंगे। महोत्सव का मुख्य आकर्षण देश के जाने माने प्रतिष्ठित मीडियाकर्मियों का सम्मान समारोह, म. प्र. में राजनीतिक पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों का राज्य स्तरीय अवॉर्ड, स्थानीय पत्रकारों का अवॉर्ड, राष्टीय छायाचित्र प्रतियोगिता और प्रदर्शनी है।

तीनों दिन होंगे तीन – तीन सत्र।

सुदेश तिवारी ने बताया कि पत्रकारिता महोत्सव में तीनों दिन तीन – तीन सत्र होंगे, जो सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक सतत चलेंगे। पहले दिन का पहला सत्र प्रात: 11 बजे से होगा, जिसका विषय है ‘भविष्य का भारत और मीडिया’ । दोपहर के सत्र ‘टी. वी. एंकरिंग’ व ‘दल बदल और विपक्ष’का बल’ विषय पर केंद्रित होंगे। 22 जून को ‘करें कार्टून की बात हंसी गुदगुदी के साथ’, ‘मोबाइल पत्रकारिता’ और ‘एआई सुविधा या मुसीबत’ विषय पर संवाद होगा। तीसरे दिन 23 जून को ‘5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी और कर्जा’, ‘फील्ड रिपोर्टिंग’ तथा ‘मानव अधिकार और मीडिया की भूमिका’ विषय पर सत्र होंगे। सभी सत्रों में मुख्य वक्ता से सवाल – जवाब भी होंगे।

नरहरी पटेल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड।

इस बार का नरेश मेहता स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मालवी और हिंदी के साहित्यकार नरहरि पटेल को प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर ‘आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स’ विषय पर 125 पृष्ठों की स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा।

ये होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।

महोत्सव के तहत तीनों दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। पहले दिन 21 जून को सुगम संगीत का कार्यक्रम ‘बॉलीवुड का सुहाना सफर’ पेश किया जाएगा। गायक कलाकार होंगे जयदीप बगवाडकर मुंबई और मोना शेवडे। संगीत संयोजन अभिजित गौड़ का होगा। दूसरे दिन 22 जून को सूफी संगीत का कार्यक्रम ‘लागी तुमसे मन की लगन’ पेश किया जाएगा। कपिल पुरोहित और सिमरजीत कौर इसे प्रस्तुत करेंगे। संगीत संयोजन रूपक जाधव का होगा। तीसरे और अंतिम दिन नाटक दूसरा आदमी, दूसरी औरत’ का मंचन किया जाएगा।अर्जुन नायक और रेशमा द्विवेदी मुख्य कलाकार होंगे। नाटक का लेखन विभावरी ने किया है और निर्देशक है निष्ठा मौर्य। तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 08 बजे से प्रारंभ होंगे।

भाषाई (हिंदी)पत्रकारिता की पताका को देश भर में फहराने में ऋषितुल्य पत्रकार राहुल बारपुते, राजेंद्र माथुर, प्रभाष जोशी, माणिकचंद्र वाजपेयी, शरद जोशी, अभय छजलानी और वेद प्रताप वैदिक का मुख्य योगदान रहा, जिन्होेंने शब्द की पूजा की और उसकी अस्मिता को कभी कमजोर नहीं होने दिया।यह पत्रकारिता महोत्सव इन विभूतियों को समर्पित है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *